मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के मोहजम्मा गांव में मंगलवार की दोपहर एक दबंग के पालतू कुत्ते ने तीन वर्षीय बच्ची शिवानी को दबोचकर लहूलुहान कर दिया। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार को बच्ची की मौत हो गई। बच्ची गांव में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान देखने जा रही थी। इसी दौरान मोहजम्मा गांव के एक दंबग के पालतू कुत्ते ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। इस मामले में किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं की है। पारू थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मेरी जानकारी में बात आई है। अगर परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि मोहजम्मा गांव में कमलेश सहनी की पुत्री शिवानी कुमारी अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ गांव में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान देखने जा रही थी। इस दौरान माता-पिता आगे निकल गए। इस बीच गांव के ही दबंग का पालतू कुत्ता बच्चों की तरफ दौड़ पड़ा। इससे डर कर शिवानी से बड़े भाई और बहन भागने में सफल रहे। वहीं, शिवानी कुत्ते का शिकार बन गई। शिवानी को कुत्ते ने बुरी तरह जख्मी कर लहूलुहान कर दिया। अस्पताल का चक्कर काटते रहे मामले की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ बच्ची को उपचार के लिए पारू पीएचसी ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। एसकेएमसीएच पहुंचने पर परिजन बच्ची को बेहतर इलाज की उम्मीद में बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर बताकर उसे फिर से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पतालों के चक्कर लगाने और समय पर उचित इलाज न मिल पाने के कारण बच्ची ने बुधवार को दोपहर में दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से गांव में मातम है। लोग घटना पर नाराजगी जता रहे हैं। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
https://ift.tt/h9bgEpj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply