मथुरा में उत्तर प्रदेश किसान सभा ने किसानों, मजदूरों और बेसहारा वर्ग की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। किसान सभा के जिलाध्यक्ष जयबीर सिंह और जिला मंत्री गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हनुमान नगर धौली प्याऊ स्थित कार्यालय से जिला मुख्यालय पहुंचा। किसान सभा ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया कि किसानों और मजदूरों से जुड़े मुद्दों पर पहले भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। संगठन ने उम्मीद जताई है कि सरकार जनहित से जुड़े इन मुद्दों पर जल्द ही ठोस कदम उठाएगी। ज्ञापन में कई प्रमुख मांगें शामिल हैं। इनमें भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (CETA/F.T.A.) की संसदीय समीक्षा, हाल की बाढ़ में नष्ट हुई फसलों के लिए 25,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा, खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर रोक लगाना, किसानों के कर्ज माफ करना और बंद पड़ी छाता शुगर मिल को फिर से चालू करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, संगठन ने अमेरिका के साथ एफटीए वार्ता संसद की सहमति से करने, नई कृषि विपणन नीति वापस लेने, बिजली की 45 %
https://ift.tt/lHQOh5r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply