DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ कलेक्ट्रेट में देर रात तक किसानों ने बजाई बीन:बोले सरकार को जगाने का कर रहे काम, 12 मांगों का सौपा ज्ञापन

मेरठ में बुधवार को भाकियू टिकैत के सैंकडो कार्यकर्ता कमिश्नरी पर इक्ट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। दोपहर दो बजे से शुष् हुआ ये प्रदर्शन लगभग रात 8 बजे तक चला। इस दौरान इस बार किसानों ने सपेरे की बीन बजाकर सरकार को जगाने का काम किया सोई हुई सरकार को जगाना है उदेश्य जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि यह सरकार किसानों को अनदेखा कर सो गई है। जहां एक और 8 प्रतिशत गन्ना मुल्य में वृद्वि की गई है तो वहीं 33 प्रतिशत भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है । किसान का शोषण इस सरकार में लगातार किया जा रहा ह। दोपहर बाद ही होगा अब प्रदर्शन उन्होंने बताया कि सर्दियों के किसान के पास ज्यादा काम होता है इसलिए अब अगर इस सीजन में हमे प्रदर्शन करना होगा तो हम​​​ दोपहर बाद ही यहां पहुंचेंगे। इस से न हमारे किसान का काम प्रभावित होगा और न ही प्रदर्शन पर कोई प्रभाव पड़ेंगा। ये मांगें रही ज्ञापन में शामिल 1गन्ना मूल्य आपके द्वारा 8% बढ़ाया गया और ढुलाई भाड़ा 33.33 % बढ़ाया गया जिससे किसान को गन्ने का वास्तविक मूल्य 388 ही प्राप्त हो रहा हे और किसान बेहद नुकसान में हे।
2. गत वर्षों में जब जब गन्ना मूल्य वृद्धि हुई जब जब अस्वीकृत प्रजाति का भी मूल्य 5- 10रुपए कम करकर बढ़ाया गया इस वर्ष पहली बार ऐसा हुआ हे कि अस्वीकृत प्रजाति का मूल्य पूर्ववत रखा गया हे जो कि गलत हे अस्वीकृत प्रजाति का मूल्य भी बढ़ाया जाएं।
3. बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना लाई गई हे उसमें वाणिज्यिक संयोजनों को 1kw वालो को सम्मिलित किया गया हे जबकि ग्रामों में आटा चक्की, तेल क्रेशर आदि भी ग्रामीणों और किसानो ने लगा रखे आटा चक्की और तेल क्रेशरो को इसमें पूर्णतया शामिल किया जाएं।
4. गन्ना विभाग को प्रतिवर्ष सड़के बनाता था अब वो लोक निर्माण विभाग को दी जा चुकी हे इनका शत प्रतिशत निर्माण कराया जाए।
5. सिंचाई विभाग के सड़के निर्माण का बजट दिया जाए और इन्हें बनवाया जाए।
6. अभी हाल में बुढ़ाना में एक छात्र उज्ज्वल राणा ने फीस जमा नहीं होने से निजी कॉलेज से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली महोदय विशेषकर जिन शुगर मिलो का भुगतान समय से नहीं हो रहा उन शुगरमीलों के क्षेत्रों के बच्चों को फीस में विशेष छूट दी जाएं और अनुपलब्धता में उनका नाम न काटा जाए इसकी निगरानी जिलाधिकारी स्तर से हो।
7. महोदय गन्ना भुगतान समय अनुसार कराया जाएं जनपद की सभी चीनी मिलो का।
8. महोदय इस वर्ष गन्ना उत्पादन न्यून हे उत्पादन में भारी गिरावट हे नुकसान को देखते हुए 50 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए।
9. सहकारी समिति में गत वर्ष 7% ब्याज वसूला गया जिसे 4% सब्सिडी खाते में भेजने की बात कही गई जो कि आजतक नहीं आई कृपया कर सब्सिडी के 4% तत्काल दिलवाई जाए। जिससे किसान को राहत प्रदान हो और इस वर्ष 3% ही वसूली जाए।
10. महोदय ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर किसान और मजदूर के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाए 6 सदस्यों की अनिवार्यता को हटाकर कम किया जाएं और 70 वर्ष को घटाकर 50 वर्ष अनिवार्यता की जाए।
11. ग्राम नगलाताशी वार्ड 41 नगर निगम में आयुष्मान केंद्र की स्थापना की जाए।
12. ग्राम पिलोना में निर्माणाधीन आर्युवेदिक अस्पताल का कार्य रुका हुआ हे उसे बनवाया जाए।


https://ift.tt/45MOu9r

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *