मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित करुणा धाम परिसर में 151वाँ निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर, एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सेंटर फॉर साइट और होम मेडिकेयर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना था। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने निःशुल्क उपचार और परीक्षण का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। मुख्य अतिथियों में मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर (MCTHRC) के सचिव नीरज विनोद खन्ना, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. संजय शाह और पीएमएस स्कूल, मुरादाबाद के फाइनेंशियल ट्रस्टी मनोज अहूजा शामिल थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शिविर का उद्घाटन किया और ट्रस्ट के जनहित कार्यों की सराहना की। शिविर में विभिन्न अस्पतालों और संस्थाओं की विशेषज्ञ टीमों ने मरीजों का परीक्षण किया। यहां सामान्य स्वास्थ्य, नेत्र, ईएनटी और डेंटल जांच की विस्तृत व्यवस्था की गई थी। मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। साई मंदिर ट्रस्टी डॉ. संजय शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर समाज सेवा की दिशा में एक प्रभावी पहल है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे कैंप न केवल स्वास्थ्य परीक्षण प्रदान करते हैं, बल्कि आम जनता में स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ाते हैं। ट्रस्ट के सचिव नीरज विनोद खन्ना ने बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को साई मंदिर करुणा धाम परिसर में निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य, नेत्र, ईएनटी और डेंटल जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन और चश्मों का वितरण भी पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मनोज अहूजा ने सभी अतिथियों, डॉक्टरों, ट्रस्ट सदस्यों, स्वयंसेवकों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/tZgrf0c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply