गोरखपुर के कैंपियरगंज में पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपनी बाइक में आग लगा दी। नाराज होकर मायके जा रही पत्नी को पति ने रास्ते में रोककर मनाने की कोशिश की, लेकिन वह जब नहीं मानी तब पति ने अपनी बाइक में आग लगा दी। बाइक धू-धू कर जलने लगी तो दोनों मौके से भाग गए। उधर बाइक जलकर पूरी तरह राख हो गई। लावारिस हाल में बाइक मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेचिस नंबर से बाइक मालिक के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद पूरा मामला सामने आया। कैंपियरगंज के नगर पंचायत चौमुखा के मोदीगंज निवासी दंपती के बीच किसी बात काे लेकर बुधवार की दोपहर में विवाद हो गया। नाराज होकर पत्नी मायके जाने लगी। पति बाइक लेकर पत्नी को खोजने निकला। मुजुरी रोड पर पैदल जा रही पत्नी मिल गई। पति उसे घर ले आने के लिए मनाने लगा, लेकिन जब उसने वापस आने से मना किया तो नाराज पति ने अपनी बाइक में आग लगा दी। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। इधर बाइक जलकर राख हो गई। जली हुई बाइक सड़क पर पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस लिए उसकी पहचान करना चुनौती बन गया। क्योंकि नंबर प्लेट भी जल गया था। चेचिस नंबर से बाइक मालिक नगर पंचायत के मोदीगंज के रहने वाले बृजेश पटेल की पहचान हुई। कैंपियरगंज थाना प्रभारी राकेश रोशन सिंह ने बताया कि जांच की गई तो पता चला कि बृजेश पटेल व उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया था। खोजते हुए वह पहुंचा और पत्नी को घर लाने के लिए मनाने लगा। जब वह नहीं मानी तो माचिस खरीद कर लाया और बाइक को फूंक दिया। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/m83MyIP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply