गोरखपुर के डीडीयू यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। हजारों की संख्या में शामिल होकर विधि विद्यार्थियों ने भव्य संविधान रैली निकाली। इस रैली को कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने हरी झंडी दिखाकर कैप्स के स्टेडियम से रवाना किया। इसके अलावा लाइव यूथ पार्लियामेंट, प्रभात फेरी और पुस्तक विमोचन समारोह भी आयोजित किए गए। इस आयोजन में स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। स्टूडेंट्स के संविधान निर्माता और भारतीय संविधान के प्रति उत्साह और सम्मान ने इस दिन को यादगार पल बनाया। हजारों स्टूडेंट्स ने ली संविधान की शपथ मुख्य कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के स्टेडियम में किया गया, जहां विधि संकाय के 2000 से अधिक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इस ऐतिहासिक अवसर पर संविधान रैली का आयोजन किया गया, जिसे कुलपति प्रो पूनम टंडन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति प्रोफेसर टंडन ने खुद इस रैली का नेतृत्व करके छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। यह रैली स्पोर्ट्स ग्राऊंड से शुरू होकर विश्वविद्यालय चौराहा, डी.एम. आवास से होते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। युवा संसद का जीवंत प्रस्तुतीकरण संविधान दिवस के त्रिदिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में दूसरे दिन, विधि के विद्यार्थियों ने 130वें संवैधानिक संशोधन पर एक जीवंत युवा संसद का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित ‘नादायन’ में किया। इस युवा संसद में पक्ष और विपक्ष के सांसदों के रूप में विद्यार्थियों ने विधेयक पर जोरदार बहस की और अपने तर्कों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधि छात्राओं की ओर लिखित पुस्तक विमोचन इस अवसर पर एक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधि छात्राओं द्वारा लिखित पुस्तक “ट्रायल ऑफ इन्हेरिटेड हेट्रेड” का विमोचन किया गया। इस पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन और विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, विधि विभाग के अध्यक्ष और अधिष्ठाता प्रो जितेंद्र मिश्रा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह अलीगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो चंद्रशेखर, बी.ए. एलएल.बी. कार्यक्रम के समन्वयक प्रो अहमद नसीम, प्रो सतीश चंद पांडे तथा विधि और अन्य विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/x6hqNy7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply