मेरठ में पति सौरभ की हत्यारोपी मुस्कान अपनी नवजात बेटी के साथ मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दी गई है। उसे चौधरी चरण सिंह जिला जेल की क्वारैंटाइन बैरक में रखा गया है। मुस्कान ने 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद वह दो दिन मेडिकल कॉलेज में रही। मुस्कान ने बेटी का नाम राधा रखा है। उसने पहले से ही तय कर रखा था कि अगर बेटा हुआ तो कृष्ण और बेटी हुई तो राधा नाम रखेगी। जिला जेल में मौजूद डॉक्टर ने मां-बेटी का प्राइमरी हेल्थ चेकअप किया। सब कुछ सही मिलने पर दोनों को क्वारैंटाइन बैरक में रखा गया है। इस बैरक में मुस्कान और उसकी बेटी के अलावा कोई और महिला बंदी नहीं है। जेल एडमिनिस्ट्रेशन अब मुस्कान और उसकी बेटी को मैन्युअल के हिसाब से सुविधा मुहैया करवा रहे हैं। बता दें, इससे पहले मुस्कान महिलाओं की कॉमन बैरक में थी, जिसमें 30 महिलाएं एक साथ रहती थीं। पढ़िए रिपोर्ट… सौरभ के भाई ने कहा- दोनों बच्चों का DNA होना चाहिए
हॉस्पिटल के बाद जेल में भी मुस्कान से मुलाकात करने कोई नहीं आया। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता उसकी पहली बेटी पीहू को पाल रहे हैं, मगर वह दूसरी बेटी राधा के हाल जानने के लिए जेल नहीं पहुंचे। ऐसा ही सौरभ के परिवार ने भी किया, उन्होंने भी मुंह मोड़ लिया है। परिवार को कोई सदस्य बच्चे को देखने नहीं आया। अब बड़ी बेटी को लेकर भी नई बात सामने आई है। सौरभ के बड़े भाई राहुल उर्फ बबलू ने कहा- मुस्कान ने जो कुछ किया, उसके बाद उसके कैरेक्टर पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। अब तक हम उसकी पहली बेटी पीहू का भी DNA टेस्ट की मांग करते हैं, ताकि ये क्लियर हो सके कि वो बेटी भी हमारी भाई सौरभ की है या नहीं। क्योंकि मुस्कान ने हर स्टेप पर माइंड गेम खेला है। मुस्कान और उसकी बेटी का हेल्थ अपडेट जानिए… डॉक्टर बोलीं- मुस्कान प्रॉपर डाइट ले रही
मुस्कान ने नार्मल डिलीवरी में बेटी को जन्म दिया है। बेटी और मां की हेल्थ को लेकर भास्कर टीम ने डॉ. शगुन से बात की। वह कहती हैं- मुस्कान का वजन 70Kg है, उसका ब्लड प्रेशर, शुगर और हार्ट रेट नार्मल थे, कोई कॉम्पलिकेशन नहीं थी। इसलिए उसको डिस्चार्ज दिया गया। मुस्कान हॉस्पिटल में प्रॉपर डाइट ले रही थी। उसने रोटी, दलिया और दाल का पानी पिया। बेटी राधा का वजह 2kg और 500 ग्राम है। उसका मुस्कान अपना दूध पिला रही है, बच्ची का ब्लड प्रेशर, पल्स और हार्ट बीट नार्मल है। बच्ची हेल्दी और पूरी तरह से स्वस्थ्य है। डॉक्टर ने कहा- उसको 1 गिलास दूध, 1 फल लेने की सलाह
मेडिकल अस्पताल की डॉ. अनुपमा कहती हैं- हमने मुस्कान को 1 सप्ताह की दवाएं दी हैं। इसमें आयरन, कैल्शियम की टैबलेट हैं। कुछ मल्टी विटामिन और विटामिन डी का सिरप हैं। इसी तरह बेबी के लिए विटामिन सिरप दिया है, जो मां और बेटी को तय शेड्यूल पर लेना है। मुस्कान को रोजाना दलिया, पतली दाल और पतली रोटी खाना है। 1 ग्लास दूध भी रोजाना पीना है। साथ में 1 फल लेना है। चूंकि मुस्कान ने अभी बच्चे को जन्म दिया है, इसलिए उसको अपनी सेहत का ज्यादा ख्याल रखने के बारे में सलाह दी गई है, इसी से बच्चा हेल्दी रहेगा। जेल अधीक्षक बोले- 1 महीने तक मुस्कान से कोई काम नहीं कराएंगे
मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा कहते हैं- जेल मैनुअल के अनुसार मुस्कान और उसकी बच्ची को अन्य से कैदियों से अलग बैरक में रखा गया है। यहां साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जेल के डॉक्टर रेगुलर मुस्कान और उसकी बेटी का चेकअप करेंगे। मुस्कान को खाने में सादा और पौष्टिक भोजन दिया जाएगा, जोकि उसके स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए रहेगा। इसमें दाल, दूध, दलिया, रोटी, हरी सब्जी और एक फल शामिल है। मुस्कान से जेल में अभी कोई काम नहीं कराया जाएगा। वो बच्ची का ख्याल रखेगी। 1 महीने बाद उससे हल्का काम कराया जाएगा। जेल में बच्चों के खेलने के लिए क्रैच है, उनका आंगनबाड़ी में रजिस्ट्रेशन कराया जाता है, ये सारी सुविधाएं बच्ची को मिलेंगी। बच्ची और मां दोनों के जरूरत की सारी चीजें जेल मैनुअल के हिसाब से दी जाएंगी। अब सौरभ और मुस्कान के वकीलों की बात
मुस्कान को बेटी होने के बाद अब उसकी जमानत को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। लोग कह रहे हैं कि अब बच्चे के आधार पर उसकी जमानत का ग्राउंड मजबूत हो गया है। ऐसे में हमने सौरभ राजपूत का केस लड़ रहे वकील विजय बहादुर सिंह से बात की… सवाल. क्या बेटी होने से मुस्कान को जमानत मिल सकती है? वकील. बच्चा होने के बाद मुस्कान की जमानत का ग्राउंड मजबूत नहीं हुआ है। क्योंकि जेल में बच्चे को मां के साथ रखने का नियम है। जेल में मां, बच्चे को पूरी आवश्यक सुविधाएं भी दी जाती हैं। इसलिए बच्चे के पालन पोषण के आधार पर जमानत का कोई ग्राउंड नहीं बनता। मुस्कान-साहिल की जमानत को कोर्ट पहले ही खारिज किया जा चुका है। बच्चे के आधार पर जमानत का ग्राउंड नहीं बनता। सवाल. क्या हत्या के मामले में भी जज जल्दी फैसला दे सकते हैं। वकील. केस जिला जज की कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है। केस में सुनवाई पूरी होने के बाद जज उस पर फैसला सुनाएंगे। लीगल प्रोसेस पूरी होने के बाद ही इस पर फैसला आएगा। मुस्कान की वकील रेखा जैन की बात सवाल. मुस्कान ने अपने वकील से अभी तक बात की है क्या? वकील. मुस्कान की तरफ से अभी उनसे कोई बात नहीं की गई है। मुझे बस इतना बताया गया था कि मुस्कान की तबीयत सही नहीं है, उसे अस्पताल ले जाएंगे, उसके बाद क्या हुआ मुझे इसका अपडेट नहीं है। अभी मुस्कान-साहिल की बेल को लेकर भी हमने कोई अप्लीकेशन दोबारा से अप्लाई नहीं की है। अब जानिए सौरभ-मुस्कान की लव स्टोरी, सौरभ की हत्या, लाश को कैसे नीले ड्रम में जमाया और पुलिस कैसे आरोपियों तक पहुंची 2016 : सौरभ पहली बार मुस्कान से मिला, परिवार से बगावत की
सौरभ राजपूत की जॉब मर्चेंट नेवी में थी। पोस्टिंग लंदन में थी। वह भारत आते-जाते रहते थे। ज्यादातर शिप पर विदेशों में ही रहते थे। 2016 में सौरभ मेरठ आए थे। यहीं पर पहली बार मुस्कान रस्तोगी से मुलाकात हुई। मुस्कान सौरभ के प्रोफाइल पर फिदा हो गई। दोनों घर वालों से छिपकर मिलने लगे। जब बात शादी तक पहुंची, तब परिवार का विरोध सामने आया। सौरभ के पिता मुन्नालाल, भाई राहुल और मां रेनू तैयार नहीं थे। मगर परिवार के खिलाफ जाकर सौरभ कुमार ने मुस्कान से लव मैरिज कर ली। इसी बात को लेकर परिजनों से विवाद चल रहा था। परिवार ने उन्हें प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया। सौरभ मुस्कान के साथ इंद्रानगर में ओमपाल के मकान में किराए पर रहने लगे थे। जहां पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 8 साल की बेटी पीहू के साथ रह रहे थे। पीहू सेकेंड क्लास की स्टूडेंट है। कोरोना काल में पीहू की पढ़ाई नहीं होने से वह 2 क्लास पीछे है। 2019 : साहिल से प्यार हुआ, शादी करने की प्लानिंग की
मुस्कान की कहानी के मुताबिक, इस लव स्टोरी में ट्विस्ट 2019 में आया। तब पीहू प्ले स्कूल में थी। मुस्कान बेटी को छोड़ने स्कूल जाती थी, क्योंकि सौरभ ज्यादातर बाहर रहते थे। स्कूल के बाहर ही पहली बार साहिल शुक्ला से मुस्कान की मुलाकात हुई। मुस्कान घर पर अकेली रहती थी। इसका फायदा साहिल ने उठाया। दोनों घर से बाहर मिलने लगे। दोनों के शारीरिक संबंध भी बने। मुस्कान के मुताबिक, 2022 तक सब कुछ सही चल रहा था। सौरभ सालभर में 2 से 3 महीने ही मेरठ में रहता था। बाकी वक्त मुस्कान साहिल के साथ गुजारती थी। मगर अब साहिल दबाव बनाने लगा कि शादी करेंगे और साथ रहेंगे। सौरभ को तलाक दे दो। सौरभ के सोने के बाद मुस्कान ने चाकू घोपा
25 फरवरी, 2025 को मुस्कान का जन्मदिन था। ठीक एक दिन पहले 24 फरवरी को सौरभ जन्मदिन मनाने मेरठ आया था। सौरभ के वापस आने के बाद साहिल परेशान रहने लगा। तय हुआ कि 4 मार्च को सौरभ को रास्ते से हटाना है। मुस्कान ने पहले पीहू को बेडरूम के बगल वाले कमरे में सुला दिया। उस रात डिनर में नशे की दवा मिला दी। सौरभ खाने के बाद जल्दी सो गया। इसके बाद मुस्कान ने साहिल को फोन किया। साहिल के आने के बाद मुस्कान ने सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया। सौरभ की मौत होने के बाद उसकी लाश को घसीटकर बाथरूम में ले गए। मुस्कान और साहिल ने मिलकर लाश के 4 टुकड़े किए। उन्हें छिपाने के लिए बाजार से पानी भरने वाला एक बड़ा प्लास्टिक का ड्रम लाए। लाश के टुकड़े इसी ड्रम में भर दिए गए। लाश के साथ रातभर दोनों लॉबी में रहे
मुस्कान और साहिल को पता था कि सड़ने के बाद लाश से बदबू आएगी। इसलिए लाश के ऊपर पानी डाला और सीमेंट भर दी। इसके बाद दोनों साथ में रातभर उसी लॉबी में रहे। 5 मार्च की सुबह मुस्कान ने पीहू को उठाया। पीहू को अपनी मां कविता के घर ले जाकर छोड़ दिया। फिर वापस आई और साहिल के साथ शिमला-मनाली घूमने चली गई। मुस्कान अपने साथ सौरभ का मोबाइल लेकर गई थी। वहीं से सौरभ का वॉट्सऐप चलाती रही। साहिल ने पुलिस को बताया कि शिमला के एक मंदिर में हम दोनों ने शादी की। मगर होटल, खाने-पीने और घूमने में हमारे पैसे खत्म हो रहे थे। सौरभ के बैंक अकाउंट में 6 लाख रुपए थे। मुस्कान उन रुपयों को निकाल नहीं पा रही थी। मां कविता के कहने पर 17 मार्च को मुस्कान साहिल के साथ मेरठ वापस लौट आई। इसके बाद पूरा मामला खुलता चला गया। मुस्कान गर्भवती, कोर्ट में सुनवाई चल रही
इस वक्त मुस्कान और साहिल मेरठ की जिला जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। मुस्कान गर्भवती है। उसको जेल के अस्पताल में रखा गया है। जबकि साहिल जेल में बागवानी के काम कर रहा है। इस केस में ड्राइवर, सीमेंट, चाकू और मेडिकल स्टोरी के संचालक के बयान हो चुके हैं। कोर्ट में बुधवार को एसएसआई कर्मवीर सिंह की गवाही थी। लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते गवाही नहीं हो सकी। अब गवाही के लिए दो दिसंबर की तारीख तय की गई है। एसएसआई कर्मवीर ने पंचनामा भरकर सौरभ के शव का पोस्टमार्टम कराया था। उसकी गवाही इस केस में महत्वपूर्ण है।
—————————— ये भी पढ़ें – नीले ड्रम वाली मुस्कान बेटी के साथ जेल भेजी गई, मेरठ में सौरभ के भाई बोले- उसने गेम खेला, बच्ची को मार सकती है नीले ड्रम में पति को मारकर सीमेंट से जमा देने वाली मुस्कान में 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया। आज 26 नवंबर को मुस्कान मेडिकल अस्पताल से डिस्चार्ज की गई। बच्ची के साथ मुस्कान जिला जेल लाई गई। मुस्कान, उसकी बेटी दोनों अब जेल में ही रहेंगी। जेल में पहुंचते ही सबसे पहले जेल के डॉक्टर्स ने मुस्कान, उसकी बेटी का हेल्थ चेकअप किया। उनकी सारी हेल्थ डिटेल्स देखी गई हैं। इसके बाद उन्हें जिला जेल में दाखिल किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/Blh1qFy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply