सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा संविधान दिवस के अवसर पर शेखपुरा जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी ने की। इस दौरान जिला जज ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया तथा उपस्थित अधिकारियों, अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मियों को संविधान की गरिमा, उसकी श्रेष्ठता और मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सर्वेंद्र प्रताप सिंह, एडीजे मधु अग्रवाल, रविंद्र कुमार, अविनाश कुमार, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार, न्यायिक पदाधिकारी रोहित कुमार, समीर कुमार, किरण ओझा, श्वेता चौधरी, रोहित रंजन, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह, महासचिव विपिन सिंह, संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे। संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव ने कहा कि भारतीय संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है। न्यायालय वह स्थान है जहाँ इसकी सर्वोच्चता की पूर्ण सुरक्षा की जाती है। उन्होंने लोगों को मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों, लोकतांत्रिक परंपराओं तथा न्यायिक मूल्यों के संरक्षण के लिए जागरूक रहने की अपील की।
https://ift.tt/VTMXo0U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply