सिटी रिपोर्टर| नवादा नगर थाना के समीप से केंद्रीय श्रम संगठनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को चार श्रम कोड एवं किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। जिसके बाद विरोध मार्च भगत सिंह चौक पर सभा में तब्दील हो गया । इस दौरान जमकर नारे लगाए गए । जिसमें गुलामी के चार श्रम संहिता रद्द करो, एम एस पी को कानूनी दर्जा दो, बिहार में बुलडोजर राज बंद करो , सांप्रदायिक फासीवादी मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए गए। तत्पश्चात सभा को किसान मजदूर संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया। इसमें बिहार राज्य किसान सभा के जिला के वरिष्ठ नेता कॉ रामयतन सिंह , कॉ गोविंद प्रसाद , किसान महासभा के जिला सचिव कॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह ,जगदीश प्रसाद चौहान ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि एक बड़ी आंदोलन के बाद मज़दूरों के हित में कानून बना। उस कानून को मोदी सरकार छीनकर मालिक परस्त चार कोड लाकर श्रम के शिक्षण की खुली छुट दे दी हैं । जिसे श्रम संगठन किसी कीमत पर कबूल नहीं करेगा ।सड़कों पर आंदोलन के बल पर मोदी सरकार को पीछे हटने पर विवश करेगी । किसानों की एम एस पी को कानूनी रूप देने के लिए किसान संगठन एक बार फिर सड़कों पर कुछ करेंगे। भाकपा माले जिला सचिव कॉ भोला राम ने कहा बिहार में बुलडोजर से मुकाबला लड़ने वाली जनता करेगी । जिला सचिव ने कहा कि मांगो से संबंधित मांग पता जिलाधिकारी को सौंपा गया। मौके पर ऐक्टू के सावित्री देवी माले नेत्री सुदामा देवी , माकपा जिला सचिव कॉ दानी विद्यार्थी के वरिष्ठ नेता कॉ प्रोफेसर नरेशचंद्र शर्मा व अन्य रहे ।
https://ift.tt/mAdt1Ke
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply