सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा शेखपुरा में मंगलवार को सड़क हादसे में छह लोगों की मौत के बाद सरकार की कड़ी फटकार के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली है। घटना को लेकर समाहरणालय के मंथन सभागार में एडीएम लखीन्द्र पासवान की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में एएसपी डॉ राकेश कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी बेबी कुमारी सहित परिवहन विभाग के अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में ओवरलोड और क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर सड़क पर चलने वाले वाहनों पर सख्ती करने का निर्णय लिया गया। एडीएम नें सभी थाना क्षेत्रों में ओवरलोड और क्षमता से अधिक यात्री बैठाने वाले वाहनों की सघन जांच करने निर्देश दिया है। एडीएम लखीन्द्र पासवान नें बताया कि वाहन जाँच के लिए थानाध्यक्ष व परिवहन विभाग के अधिकारियो की कई टीम बनाई गई है। टीम को लगातार निरीक्षण करने और क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। डीटीओ बेबी कुमारी ने बताया कि खासकर ई रिक्शा और टेम्पो पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बैठक में परिवहन विभाग और पुलिस अधिकारीयों को क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग के नियमानुसार जुर्माना लगाने को भी कहा गया है। यातायात थानाध्यक्ष सदाशिव साह ने कहा कि जिला के एनएच पर ई रिक्शा तेज गति से चलते हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अब यह प्रयास किया जायेगा कि एनएच पर ई रिक्शा का परिचालन न हो। इसके लिए भी जिला प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है। मृतकों के गांव में नहीं जले चूल्हे शेखपुरा-सिकंदरा एनएच-333ए पर मंगलवार को ट्रक और टेम्पो की भिड़ंत में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। करंडे थाना क्षेत्र के महेशपुर, धमसेना और बेंगुचा गांव में बुधवार की सुबह पहले जैसी नहीं रही। कही रोने तो कही सिसकने की आवाज के बिच गांव में मातम पसरा हुआ है। इस दुर्घटना में बेंगुचा निवासी नरेश यादव के पुत्र टुनटुन उर्फ़ राहुल कुमार और उनकी पत्नी आशा देवी उर्फ़ सीमा देवी एवं धर्मेंद्र रविदास के पुत्र इशांशु की मौत हो गई है। घटना के बाद गांव के कई घरों में चूल्हा नहीं चला है। राहुल भी अपने परिवार का सबसे छोटा और लाडला बेटा था। वह मध्य प्रदेश के एक फिजिकल एकेडमी का छात्र रहा था और आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था। पिता नरेश यादव पर तो जैसे वज्रपात हो गया है। बुधवार की सुबह पिता बदहवास थे और आँखों से आंसू नहीं सुख रहे थे। वही धर्मेंद्र रविदास की पत्नी सुषमा देवी अपने दोनों पुत्रों दिव्यांश और इशांशु को लेकर नालंदा जिला के रैतर गांव अपने मायके जाने के लिए टेम्पो में सवार हुई थी। इस दुर्घटना में 9 वर्षीय इशांशु की मौत हो गई। जबकि सुषमा देवी और दिव्यांश का इलाज पावापुरी में चल रहा है। बुधवार की सुबह मृतक इशांशु के परिजनों की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ था।
https://ift.tt/7OaINk3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply