भास्कर न्यूज | मधेपुरा संविधान दिवस एवं भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार को आजाद पुस्तकालय द्वारा सार्क इंटरनेशनल स्कूल में परिचर्चा और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. विनय कुमार चौधरी ने की। शुरुआत संविधान सभा के सदस्यों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुई। परिचर्चा भारतीय संविधान कल, आज और कल विषय पर हुई। उद्घाटनकर्ता और समाजसेवी चंद्रशेखर ने कहा कि संविधान देश के आमजन की ताकत है तथा 75 वर्षों की इसकी यात्रा भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में तैयार किया गया संविधान ही देश की एकता, अखंडता और धर्मनिरपेक्षता की मजबूत नींव है। मुख्य वक्ता वामपंथी नेता रमन कुमार ने कहा कि आज संविधान जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनमें बढ़ता पूंजीवाद और शिक्षा-रोजगार पर उत्पन्न संकट प्रमुख हैं।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply