भास्कर न्यूज |खगड़िया नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में जागरूकता का माहौल पूरे दिन बना रहा। जिला प्रशासन के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों में वाद-विवाद, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रभावशाली विचार और रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रतियोगिताओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को समाहरणालय सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में डीएम नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया तथा एडीएम आरती द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। मौके पर डीएम, एसपी, डीडीसी, लोक शिकायत एडीएम ज्याउर्रहमान, एडीएम आपदा विजयेन्द्र, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन, वरीय उप समाहर्त्ता कौशिकी कश्यप, डीसीएलआर आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आम लोग, जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्त्ताओं की भी विशेष भागीदारी रही। इस मौके पर डीएम नवीन कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान का असर समाज में स्पष्ट दिख रहा है। पहले शराब के कारण ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विवाद और हिंसा की घटनाएं आम थीं, जो अब काफी कम हुई हैं। डीएम ने कहा कि शराब पर खर्च होने वाली व्यर्थ राशि अब परिवारों की शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की पर लग रही है, जिससे घरों में खुशहाली लौटी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल की सराहना करते हुए इसे बेहतर बिहार की निर्माण प्रक्रिया में नींव का पत्थर बताया। साथ ही डीएम ने प्रशासन के सभी विभागों को नशामुक्ति अभियान को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया। सुबह कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई। जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति संबंधी पोस्टर-बैनर और स्लोगन के साथ जागरूकता रैली निकाली। समाहरणालय परिसर से रवाना की गई प्रभातफेरी को एडीएम आपदा विजयेन्द्र, डीटीओ विकास कुमार तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गोंड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी, रंगोली और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया गया।
https://ift.tt/0tXPvLl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply