भास्कर न्यूज|दरभंगा दरभंगा राज स्थित चौरंगी प्रांगण से सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ-रक्षा दल के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च का उद्देश्य जिले में लगातार बढ़ रही खुलेआम गौ-हत्या और गौ-तस्करी की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाना था। कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर में नारेबाजी करते हुए यह मांग रखी कि दरभंगा में गौ-हत्या और गौ-तस्करी पर तुरंत पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के सह जिलामंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि बिहार के अधिकतर जिलों में खुलेआम गौ-हत्या और गौ-तस्करी जारी है, जो कानून और धार्मिक भावनाओं दोनों के विपरीत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दरभंगा नगर निगम की दोहरी नीति के कारण शहर में 80 से अधिक अवैध बूचड़खाने संचालित हैं, जहाँ खुले तौर पर गौ-मांस की बिक्री हो रही है। यह स्थिति चिंताजनक है और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है। सह जिलामंत्री ने कहा कि कई अल्पसंख्यक और हिंदू बहुल क्षेत्रों में भी खुली बिक्री और तस्करी जारी है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। सभा के दौरान मधुकर ने सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि- “यदि राज्य सरकार ने तत्काल और कठोर कदम नहीं उठाए, तो हिंदू समाज के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इस मुद्दे को न्यायालय में भी ले जाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि गौ-हत्या पर रोक पूरे देश में लागू है, ऐसे में बिहार में इसकी अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर संकल्प लिया कि- “जब तक दरभंगा में गौ-हत्या और गौ-तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लागू नहीं होता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं की जुटी भारी भीड़, नारेबाजी की आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे-गौतम सिंह (नगर गौ-रक्षा प्रमुख), गौरव पंडित (मठ मंदिर प्रमुख), सुबोध कुमार, आदित्य राज (वार्ड 34 संयोजक), विवेक श्रीवास्तव (मीडिया प्रभारी), रणजीत पंडित (वार्ड 18 संयोजक), केशव कुमार (वार्ड 1 एवं 26 संयोजक), विक्रम साहनी (वार्ड 22 संयोजक), साथ ही रवि गुप्ता, कार्तिक कुमार, मोहित कुमार, भोला कुमार, छोटू कुमार, कमलेश कुमार, नितेश कुमार, राहुल शर्मा भी थे।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply