DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्ण शराबबंदी कानून प्रभावी, जिला प्रशासन इसे सख्ती से लागू करने को प्रतिबद्ध : डीएम

भास्कर न्यूज | तारडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाखरवार में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति इस बात का प्रमाण थी कि समाज नशे के खिलाफ एकजुट हो रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत के साथ की गई। इसके बाद शिक्षक प्रवीण कुमार ने छात्रों को नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा पीने वालों को ही नहीं, परिवार और समाज को भी तोड़ देता है। जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा समाधान है। शिक्षक प्रभाकर कुमार,सुमन तिवारी,पंकज कुमार, तौसिफ अनवर, शिवेंद्र कुमार, नकी इमाम, शमीम सरवर, हरि प्रसाद सिंह, प्रभारी चंदेश्वर राम और फुलेश्वर पासवान ने सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत का संकल्प दिलाया। रैली में विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने हाथों में जागरूकता संदेशों वाली तख्तियां लेकर पूरे गांव में पैदल मार्च किया। नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो, युवा जागो- नशा त्यागो, स्वस्थ समाज हमारी जिम्मेदारी जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। क्राइम रिपोर्टर|दरभंगा जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून प्रभावी है और जिला प्रशासन इसे सख्ती से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध-लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शराबबंदी अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने, सहभागिता बढ़ाने तथा शराब विनष्टीकरण के क्षेत्र में जिला स्तर पर उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान सुबह प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। प्रभात फेरी हाजमोहक चौक, नेहरू स्टेडियम आदि मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। वे नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अभिराज को पहला स्थान वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान +2 मारवाड़ी उच्च विद्यालय के अभिराज, द्वितीय स्थान +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमजीवर की संजू कुमारी व तृतीय स्थान +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय के प्रिंस राज ने प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमजीवर स्कूल के छात्र आदित्य राज, द्वितीय स्थान म.विद्यालाय सोनहान के छात्रा बेबी कुमारी और तृतीय स्थान मुकुनंदी चौधरी स्कूल के छात्र सूरज साह को मिला। जब कि निबंध-लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमारी (उमावि प्रेमजीवर), द्वितीय स्थान तेज नारायण कुमार (+2 राज उवि ) तथा तृतीय स्थान पार्थ कुमार (+2 मुकुंदी चौधरी उवि ) ने प्राप्त किया। इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रदीप कुमार आदि थे।


https://ift.tt/4SDXh36

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *