दरभंगा |मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण ने राज्य कैबिनेट द्वारा चीनी मिल पुनः स्थापना के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम मिथिला के किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए राहत भरा है, लेकिन निर्णय काफी देर से लिया गया है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल आंदोलन पिछले 10 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है। विद्या भूषण ने सरकार पर मिथिला की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि दरभंगा एम्स की घोषणा को 10 साल हो गए, फिर भी निर्माण कार्य ठप है। वहीं, विश्वविद्यालयों में सत्र अनियमित, छात्रावास जर्जर और शैक्षणिक व्यवस्था बदहाल है। एमएसयू ने मांग की कि सरकार चीनी मिल बहाली का समयसीमा सहित रोडमैप जारी करे, दरभंगा एम्स में छह महीने के भीतर ठोस प्रगति दिखाए, विश्वविद्यालयों में सुधार लागू करे और मिथिला के लंबित प्रोजेक्टों के लिए विशेष विकास पैकेज की घोषणा करे।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply