दरभंगा | श्रम संसाधन विभाग के धावा-दल ने 25 और 26 नवम्बर को सदर अनुमंडल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से चार बाल श्रमिकों को सुरक्षित रूप से मुक्त कराया गया। वहीं, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि एकमी घाट स्थित कार रिपेयरिंग एवं वाशिंग सेंटर से एक, दरभंगा स्पीड कार वॉश प्वाइंट (सैदनगर) से एक, मिथिला सैनेटरी शॉप (शिवधारा) से एक तथा संतोष नायक किराना दुकान (शिवधारा) से एक बाल श्रमिक को छुड़ाया गया। उन्होंने बताया कि चारों मामलों में संबंधित थानों में नियोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। प्रत्येक बाल श्रमिक के लिए 20 हजार रुपये की राशि जिला बाल श्रमिक पुनर्वास कल्याण कोष में जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दोषियों पर 20 से 50 हजार रुपये तक का आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। इसके अलावा, दुकान मालिक पर द्वारा न्यूनतम मजदूरी से कम भुगतान किए जाने के मामलों में 10 गुना मुआवजे का दावा सक्षम न्यायालय में दायर किया जाएगा। श्रम विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में अब तक कुल 26 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया जा चुका है।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply