नारायणपुर। स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में संकुल स्तरीय हिंदी तथा अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भवानीपुर, झंडापुर, तुलसीपुर, नवगछिया एवं बलाहा नारायणपुर के भैया-बहनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शिशु वर्ग हिंदी सुलेख में बहन प्राची कुमारी झंडापुर, अनु प्रिया नवगछिया, अनुष्का भारती नवगछिया का शानदान प्रदर्शन रहा। जबकि बाल वर्ग से अंशिका कुमारी बलाहा, प्रकृति सिंह नवगछिया, अश्विनी कुमार बलाहा ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंग्रेजी सुलेख में शिशु वर्ग से अंशु कुमारी बलाहा नारायणपुर, पीयूष राज झंडापुर, मुन्ना कुमार भवानीपुर तथा अंग्रेजी बाल वर्ग में उमंग कुमार बलाहा, सृष्टि कुमारी नवगछिया, अंजली कुमारी बलाहा ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 78 भैया-बहनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में झंडापुर के प्रधानाचार्य अमोद मलिक, तुलसीपुर के संतोष कुमार, भवानीपुर के रिकेश कुमार एवं नवगछिया के अंग्रेजी के आचार्य शिवशंकर ने भाग लिया। भास्कर न्यूज|पीरपैंती पीरपैंती के नवनिर्वाचित विधायक मुरारी पासवान ने बुधवार को रेफरल अस्पताल पीरपैंती का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाले भोजन, सफाई तथा चिकित्सकों की उपस्थिति और कार्यशैली की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर विधायक ने फोन कर कहा कि आप महिला हैं चिकित्सक हैं यदि आपको रोज अस्पताल आने में असुविधा हो रही है, तो अपना प्रभार किसी और को सौंप दें और इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दें। जहां सुविधा हो वहां अपना पोस्टिंग करवा लें। ताकि जहां रहे नियमित ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि 29 पंचायतों को सेवाएं देने वाले इस बड़े अस्पताल के साथ-साथ झारखंड के गोड्डा और साहेबगंज जिलों के मरीज भी यहां आते हैं। ऐसे में प्रभारी का नियमित रूप से उपस्थित न रहना अस्पताल के कार्य के प्रति कर्तव्यहीनता दर्शाता है। लोगों द्वारा इसकी अक्सर शिकायतें मिल रही हैं। विधायक ने अस्पताल के स्थानीय कर्मचारियों को भी निर्देश दिया कि वे सेवा में लापरवाही न बरतें और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न होने दें।
https://ift.tt/EX0Bo3r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply