DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वन हेल्थ हैकाथॉन: IIIT को 18वां स्थान

एजुकेशन रिपोर्टर| भागलपुर ट्रिपल आईटी भागलपुर की टीम रिजॉल्व एक्स वन हेल्थ हैकाथॉन में देशभर की लगभग एक हजार टीमों में 18वें स्थान पर रही। पूर्वी क्षेत्र में दूसरा स्थान पाया। पूर्वी क्षेत्र में पहला स्थान आईसीएमआर भुवनेश्वर और तीसरा स्थान एमआईटी मुजफ्फरपुर को मिला। स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल वन हेल्थ मिशन के तहत वन हेल्थ हैकाथॉन 20 और 21 नवंबर को भारत मंडपम नई दिल्ली में हुआ था। ट्रिपल आईटी भागलपुर का प्रोजेक्ट यहां के फैकल्टी डॉ. तमेश्वर नाथ के निर्देशन में तैयार किया गया। टीम रिजॉल्व एक्स के सदस्यों में शामिल अमन कुमार गुप्ता, लोकेश चहर, सृष्टि प्रिया, अनामिका यादव, रोशन कुमार ने सुधार नामक पोर्टल तैयार किया जो कचरा प्रबंधन और जल गुणवत्ता निगरानी पर आधारित है। इस हैकाथॉन का क्षेत्रीय चरण आईसीएमआर भुवनेश्वर में हुआ था जिसमें टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बाद टीम को राष्ट्रीय स्तर के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने का अवसर मिला। डॉ. तमेश्वर नाथ ने बताया कि टीम को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में मॉडल प्रस्तुत करने के लिए चयनित किया गया। पूर्वी क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर संस्थान के निदेशक प्रो. मधुसूदन सिंह ने टीम को बधाई दी है। कार्यक्रम नेशनल वन हेल्थ मिशन के मुख्य अतिथि नीति आयोग के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार पाल और प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद थे। टीम में शामिल सृष्टि प्रिया मैकाट्रॉनिक्स एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष और अमन कुमार गुप्ता, लोकेश चहर, अनामिका यादव व रोशन कुमार कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र हैं। डॉ. नाथ ने कहा कि मंत्रालय ने फिलहाल आगे की योजना सार्वजनिक करने से मना किया है। जानकारों ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर सरकार इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए संस्थान को वित्तीय मदद दे सकती है। कैसे हुई प्रक्रिया और तैयारी डॉ. तमेश्वर नाथ ने बताया कि अक्टूबर में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस कंपीटिशन की रूपरेखा तैयार की थी। इसके लिए देशभर के तकनीकी संस्थानों से आइडिया मांगा गया था। लगभग एक हजार संस्थानों की अलग-अलग टीम ने आइडिया मंत्रालय को भेजा था। इसके आधार पर पूरे देश के संस्थानों को छह जोन में बांटा गया था। हरेक जोन से प्रथम तीन स्थान के लिए टीम और उसके मॉडल का चयन करना था। ट्रिपल आईटी ने वेस्ट मैनेजमेंट और वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग पर आधारित सुधार नाम का पोर्टल बनाया। इसके जरिए ही संस्थान ने कंपीटिशन की प्रक्रियाएं की।


https://ift.tt/dIezYkA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *