निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने नगर परिषद रोसड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) उपेंद्र नाथ वर्मा के पटना और रोसड़ा स्थित आवास व कार्यालयों पर बुधवार को छापेमारी की। छापे में 10.50 लाख नकदी व 27 लाख से अधिक के जेवरात भी बरामद हुए। निगरानी की टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। उपेंद्र नाथ वर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज निगरानी थाना कांड संख्या 099/2025 के आधार पर यह तलाशी हुई। वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ज्ञात आय से करीब 86.3 प्रतिशत अधिक यानी करीब 1 करोड़ 16 लाख 90 हजार 319 रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की है। तलाशी में टीम को ईओ के पटना के आशियाना नगर के फेज-2 आवास और रोसड़ा स्थित कार्यालय व आवास से नकदी, जेवर और भूमि-संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले। निगरानी इन सभी की जांच कर रही है। टीम का तलाशी अभियान देर शाम तक जारी था। ब्यूरो का कहना है कि बरामद कागजातों के आधार पर संपत्ति की वास्तविक कीमत और स्रोत की गहन जांच की जाएगी।
https://ift.tt/q6NPydl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply