DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 6 माह पहले लगा गेट गिरा:इंजीनियर की मौत, साढ़े तीन घंटे तक 8 क्विंटल भारी गेट के नीचे दबे रहे

मॉर्निंग वॉक करने वाले पहुंचे तो देखा, तेलंगाना के रहने वाले थे सज्जा म्यूर्थी
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का पश्चिमी गेट गिर गया, जिसमें दबने से 40 वर्षीय इंजीनियर सज्जा म्यूर्थी की माैत हाे गई। यह गेट 6 माह पहले ही लगा था। म्यूर्थी तेलंगाना के पेटबशीराबाद के रहने वाले थे। छह महीने से निर्माणाधीन खेल परिसर में काम देख रहे थे। परिसर के ब्वॉयज हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। वह राहुल ट्रेडिंग के रेनबो ग्राउंड के साइट सुपरवाइजर थे। राहुल ट्रेडिंग भवन निर्माण निगम द्वारा साइट पर कार्यों के निष्पादन के लिए नियुक्त एजेंसी है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक्स का ट्रैक बन रहा है। बुधवार की सुबह करीब 3:30 बजे एक ट्रक गिट्टी लेकर आया था। म्यूर्थी ने ही गेट खाेला। गिट्टी अनलोड करने के बाद ट्रक जा रहा था। इसके बाद म्यूर्थी गेट में ताला लगाने लगे। इसी बीच स्लाइडर गेट उनके सीने और पेट पर गिरा। वे करीब साढ़े तीन घंटे तक 8 क्विंटल भारी गेट के नीचे दबे रहे, जिससे उनकी माैत हाे गई। उनकी चीख भी किसी ने नहीं सुनी। सुबह में स्थानीय लाेग पहुंचे ताे देखा कि वे दबे हुए हैं। उनका शव निकाला गया। कंकड़बाग थानेदार अभय कुमार ने बताया कि परिजनों काे सूचना दे दी गई है। वे पटना के लिए रवाना हाे चुके हैं। यूडी केस दर्ज किया गया है। 3:30 बजे हादसा, 7 बजे लाेगाें ने देखा
चश्मदीद रविशंकर सिंह ने बताया कि करीब 3:30 बजे हादसा हुआ। सुबह 7 बजे हमलोग टहलने पहुंचे ताे गेट का एक हिस्सा गिरा था। म्यूर्थी उसके अंदर दबे हुए थे। उनकी माैत हाे चुकी थी। सूचना देने पर पुलिस पहुंची। मजदूरों काे बुलाया गया। गेट उठा कर शव काे निकाला गया।
इतनी जल्दी कैसे गिर गया गेट
छह महीने पहले ही स्लाइडर गेट लगा था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतना जल्दी स्लाइडर गेट कैसे गिर गया? गेट लगाने में सही सामग्री नहीं लगाई गई? गेट लगाने के बाद इसकी कभी जांच की गई कि यह जिसपर टिका है, वह ढीला ताे नहीं हुआ है?


https://ift.tt/l94PvIU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *