बीएसएफ ने पकड़ा था 2.4 करोड़ रुपए का अवैध सोना और तस्कर
बीएसएफ द्वारा पकड़ा गया 2.4 करोड़ रुपए मूल्य का 1.963 किलो सोना मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सोने की खेप को हवाला के जरिए दुबई से बांग्लादेश लाया गया था। फिर वहां से किशनगंज लाया जा रहा था। बंगाल में एसआईआर को लेकर मची अफरा-तफरी के बीच तस्कर बांग्लादेश से किशनगंज सोना ला रहे थे, लेकिन बीएसएफ ने मंगलवार रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को किशनगंज सेक्टर के बीएसएफ की 184वीं बटालियन के जवानों ने 2.4 करोड़ रुपए के सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र स्थित गुप्त बामनबारी इंदिरा कॉलोनी निवासी रतन बिश्रा पिता सोम बिश्रा और महाराष्ट्र के सांगली जिला स्थित मालेवाड़ी करगनी निवासी धनाजी नामदेव भुजे पिता नामदेव महारुति भुजे के रूप में की गई थी। आरोपी को जवानों ने आईबीबीएफ गेट के पास पकड़ा था। आरोपी की तलाशी के दौरान लकड़ी के बंडल से सोना और दो मोबाइल बरामद हुआ था। गिरफ्तार तस्कर सोना कारोबारी का रिश्तेदार
तस्करों को बीएसएफ ने बंगाल डीआरआई टीम के हवाले कर दिया है। सूत्र के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के एक सोना कारोबारी के रिश्तेदार के रूप में की गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद सोना कारोबारियों के बीच हड़कंप है। अवैध रूप से सोने का व्यापार करने वाले शहर के कई नामचीन व्यापारी भूमिगत हो गए हैं। आरोपियों ने डीआरआई टीम को पूछताछ के दौरान कई नामों का खुलासा किया है। दिल्ली के चांदनी चौक में खपाने की थी साजिश
राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में खपाने की थी योजना सोने की खेप को देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित ठिकाने के साथ अन्य महानगरों में भेजने की योजना थी। लेकिन चौकस बीएसएफ जवानों ने तस्करों की योजना पर पानी फेर दिया। घटना के बाद से बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा पर गश्त और तेज कर दी है। खेती के उद्देश्य से तारबंदी के पार जाने वालों की वापसी के दौरान सघन तलाशी ली जा रही है। सोना तस्करों के लिए किशनगंज बना मुफीद
बांग्लादेश सीमा से सटे होने के कारण किशनगंज सोना तस्करों के लिए मुफिद रहा है। बंगाल के उत्तर दिनाजपुर भी सेफ जोन रहा है। बताया जा रहा है कि किशनगंज के साथ सिलीगुड़ी, इस्लामपुर, मालदा में सक्रिय तस्कर रोज 10 किलो से अधिक सोना देश के कोने-कोने तक सप्लाई कर रहे हैं। सोना तस्करी मामले में किशनगंज पहले से बदनाम रहा है। जब भी बंगाल डीआरआई की टीम अवैध सोने की खेप बरामद करती है तो उसका लिंक हमेशा किशनगंज से जुड़ता रहा है। हाल में ही सिलीगुड़ी डीआरआई टीम ने किशनगंज के दो तस्करों को सोने की खेप संग पकड़ा था।
https://ift.tt/ECd3r0o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply