आज पार्टी नेतृत्व एक-एक सीट पर हार के कारणों पर मंथन करेगा
कांग्रेस नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव के जीते-हारे सभी उम्मीदवारों को दिल्ली तलब किया है। गुरुवार को पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इन उम्मीदवारों से पूछेगा कि आपको किसके कारण हारना पड़ा। पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत और भितरघात को बढ़ावा देने वाले लोग पार्टी के अंदर और बाहर कौन थे? बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी सांसदों को भी दिल्ली आने के लिए कहा है। उनसे भी पूछा जाएगा कि उनके प्रभार वाले इलाकों में पार्टी की दुर्गति क्यों हुई? गठबंधन के घटक दलों राजद, वीआईपी और वामदलों के चुनाव के दौरान रुख के बारे में भी जानकारी मांगी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम पूरी रिपोर्ट के साथ दिल्ली रवाना हो चुके हैं। इसमें पार्टी नेताओं और गठबंधन के साथियों के साथ ही चुनाव आयोग के रवैयों के बारे में भी जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में होने वाली वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली में चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी करेंगे। टिकट बेचने का मामला उठेगा
कांग्रेस आलाकमान की बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ टिकट बेचने का मामला भी उठ सकता है। कई पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने पैसे लेकर टिकट देने और इस कारण कमजोर उम्मीदवार उतारने से पार्टी की करारी हार होने का आरोप लगाया है। उधर, नाराज नेताओं के एक जत्थे ने प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग पर दिल्ली में डेरा डाल रखा है। इनमें तीन पूर्व विधायक भी हैं।
https://ift.tt/3FM2ZJP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply