DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का निर्माण:सीएम ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड व शेरपुर-दिघवारा पुल का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर तथा शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। काम को जल्द से जल्द से पूरा करें। उन्होंने शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के उस जगह का भी निरीक्षण किया जहां पर जेपी गंगा पथ की कनेक्टिविटी शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल से होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों परियोजना के पूरे होने के बाद पटना शहर पर यातायात बोझ कम होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ आला अधिकारी दीपक कुमार, अनुपम कुमार व अन्य मौजूद रहे।
दानापुर-बिहटा 4 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर10 महीने में काम पूरा करना है… मात्र 38% ही बन पाया
इस परियोजना को अगले 10 महीने में पूरा करना है पर मात्र 38% ही बन पाया है। 1364 रैयतों को अधिग्रहण के पैसे देने है। अभी 897 में ही पैसे बंटे हैं। सरकार ने जल्द मुआवजा भुगतान को कहा। ये फायदा होगा… इसके बनने से पटना शहर को बिहटा एयरपोर्ट से सीधी, तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। मात्र 20 मिनट में शहर से बिहटा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। पटना शहर से तेजी में लोग कोईलवर पुल पहुंचेंगे। पटना से पूर्वांचल एक्सप्रेस तक का सफर 2 घंटे में तय होगा। लागत 1969 करोड़ , लंबाई 25.08 किमी, काम शुरु- मार्च 2024, खत्म- सितंबर 2026 गंगा नदी पर शेरपुर दिघवारा 6 लेन पुल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य…13% ही काम हो पाया शेरपुर-दिघवारा 6 लेन पुल सवा 2 वर्ष में मात्र 13% बन पाया है। पहले तो मीरपुर भुआल, सैदपुर दिघवारा और मानुपुर के किसानों की जमीन अधिग्रहित करने में देरी के कारण देरी से काम शुरु हुआ। ये फायदा होगा… उत्तर बिहार से आने वाली गाड़ियां शेरपुर-दिघवारा 6 लेन पुल होते हुए सीधे पटना रिंग रोड पर उतरेंगी। इससे शहर की ट्रैफिक में आसानी होगी। शहर के बाहर ही बाहर गाड़ियां दक्षिण बिहार के चारों तरफ चली जाएंगी। लागत 3012 करोड़, लंबाई14.52 किमी काम शुरु- सितंबर 2023,खत्म- सितंबर 2027


https://ift.tt/ymYWOj7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *