DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

DDU-NIELIT ने मिलकर शुरू किया डिजिटल कोर्स:छात्रों को मिलेंगी AI, साइबर सिक्योरिटी और चिप डिज़ाइनिंग की ट्रेनिंग

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को NIELIT Digital University प्लेटफ़ॉर्म का लाइव डेमो आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की। विश्वविद्यालय के डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष और कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में एनआईएलआईटी के महानिदेशक और NIELIT Deemed University के कुलपति डॉ. एम. एम. त्रिपाठी ने NDU.digital प्लेटफ़ॉर्म क्यों महत्वपूर्ण है और यह किस तरह भारत को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मदद करेगा, इस पर विस्तार से जानकारी दी। एनआईएलआईटी के साइंटिस्ट ‘E’ पंकज शुक्ला ने प्लेटफ़ॉर्म की सुविधाओं का लाइव प्रेजेंटेशन दिया। एनआईएलआईटी गोरखपुर के निदेशक डॉ. डी. के. मिश्रा ऑनलाइन माध्यम से जुड़े, जबकि संयुक्त निदेशक प्रशांत गुप्ता ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय पहले से ही NIELIT के साथ संयुक्त कार्यक्रम चला रहा है और अब NDU.digital प्लेटफ़ॉर्म इस सहयोग को और मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस, चिप डिज़ाइन जैसे तेज़ी से बढ़ते क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि प्लेटफ़ॉर्म पर वर्चुअल लैब, रिकॉर्डेड लेक्चर, एआई–आधारित इंटरव्यू तैयारी और करियर गाइडेंस जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। गुजरात विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े और इस प्लेटफ़ॉर्म को अपनाने में रुचि दिखाई। डीडीयूजीयू और सम्बद्ध कॉलेजों के छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ NDU.digital प्लेटफ़ॉर्म गोरखपुर विश्वविद्यालय और इससे जुड़े कॉलेजों के छात्रों को आधुनिक डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराएगा। प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद कोर्सेज एआई, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड, डिज़ाइन, प्रोग्रामिंग और कई उन्नत तकनीकी विषयों पर आधारित हैं।
इन कोर्सेज को उद्योगों की जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया है, जिसमें Microsoft, Intel, NVIDIA और Zscaler जैसे बड़े उद्योग साझेदार शामिल हैं। कोर्स NSQF मानकों के मुताबिक हैं और Academic Bank of Credits के जरिए क्रेडिट ट्रांसफर की सुविधा भी देते हैं। इसके अलावा, प्लेटफ़ॉर्म पर एआई–आधारित इंटरव्यू तैयारी, रिज़्यूमे विश्लेषण और करियर परामर्श जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों की रोजगार योग्यता बढ़ेगी। NIELIT–DDU संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों को भी इस प्लेटफ़ॉर्म से बड़ा समर्थन मिलेगा। डिजिटल युग के अनुरूप कदम गोरखपुर विश्वविद्यालय का कहना है कि यह प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को डिजिटल युग की मांगों के अनुरूप तैयार करेगा। इसके माध्यम से कौशल विकास, तकनीकी नवाचार और रोजगार के अवसरों में बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।


https://ift.tt/aMOqTcN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *