बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में 28 नवंबर को 10-10 हजार रुपए भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत यह राशि भेजी जाएगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की 9 लाख 50 हजार और शहरी इलाकों की 50 हजार महिलाएं शामिल हैं। ये सभी जीविका समूह से जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इन महिलाओं के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत अब तक 1.40 करोड़ महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए भेजे जा चुके हैं। अब 10 लाख और महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जाएगा। बाकी बची लाभार्थियों को भी जल्द राशि मिल जाएगी। महिला रोजगार योजना के तहत दो तरह से आवेदन लिए गए हैं। शहरी क्षेत्र की महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने ऑफलाइन आवेदन दिए हैं। पहले से जीविका समूह से जुड़ी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को ही इस योजना का अभी तक लाभ मिला है। अब हाल के दिनों में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं के खाते में भी 10-10 हजार रुपए भेजे जाएंगे। हाल में जीविका से जुड़ी महिलाओं में से 13 लाख ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।
https://ift.tt/FMu8CR7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply