DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आंगन में खून से लथपथ मिला महिला का शव:बरारी के जगदीशपुर पंचायत में घटना से सनसनी, घर का सामान भी अस्त-व्यस्त था

थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत वार्ड संख्या 7 में मंगलवार की देर रात 50 वर्षीय शोभा देवी पति महेश मंडल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या ने गांव में दहशत और मातम का माहौल पैदा कर दिया है। बुधवार सुबह उनका शव घर के आंगन में खून से लथपथ अवस्था में पाया गया। प्रथम दृष्टया मृतका के शरीर पर मिले कई गंभीर चोट के निशान और घर के अंदर बिखरा सामान इस बात की पुष्टि कर रहा है कि घटना बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या की गई थी। परिजनों ने बताया कि शोभा देवी मंगलवार की रात पड़ोस में आयोजित एक शादी समारोह में भोज खाने गई थीं और रात करीब 9 बजे घर लौटीं। मृतका के पति महेश मंडल दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करते हैं। जबकि बेटा सुजीत कुमार मंडल पटना में बीएड की पढ़ाई कर रहा है। घर में अकेली होने का फायदा उठाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब शोभा देवी रोज की तरह घर से बाहर नहीं निकलीं तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। इस संबंध में मृतका के भैसुर शंकर मंडल ने बताया कि सुबह लगभग सात बजे गेट बंद देख आशंका हुई। आवाज देने पर कोई जबाब नहीं मिला। जब दीवार से झांककर देखा तो महिला सीढ़ियों के पास आंगन में मृत पड़ी थी। महिला के चेहरे, कान, सिर व अन्य जगह पर मिले गहरे घाव के निशान
मौके पर मिले साक्ष्य बताते हैं कि अपराधियों ने घर की बाउंड्री फांदकर अंदर प्रवेश किया था। घर के भीतर की ट्रंक और सामान की स्थिति से स्पष्ट है कि अंदर हाथापाई हुई और अपराधियों ने उन्हें दबोचते हुए कई बार वार किया। शोभा देवी के चेहरे, कान, सिर और शरीर पर गंभीर घाव मिले हैं। जबकि गले पर मिले खरोंच और दबाव के निशान दुष्कर्म और हत्या दोनों की आशंका को मजबूत करते हैं। मृतका के देवर एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अरविंद मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा की भाभी के साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया गया। दुष्कर्म के बाद उनकी बेरहमी से हत्या की गई है।


https://ift.tt/8EOKRo6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *