भागलपुर जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, नवीनगर में 23 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप में शुक्रवार को एआरओ (आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस) का एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में कैडेट्स ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। कटिहार डायरेक्टरेट के कर्नल आर.के. नरवाल ने सत्र का संचालन किया। उन्होंने कैडेट्स को सेना में भर्ती के विविध तरीके विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इसमें अग्निवीर योजना, एनडीए, सीडीएस और टीईएस जैसी महत्वपूर्ण प्रवेश प्रक्रियाओं की तैयारी के तरीकों पर चर्चा की गई। कर्नल नरवाल ने कैडेट्स को रेंज फायरिंग और लक्ष्य साधने की तकनीक का भी प्रशिक्षण दिया। नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए टीमवर्क, निर्णय लेने की क्षमता और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया जैसे कौशलों पर विशेष अभ्यास कराए गए। उन्होंने बताया कि एनसीसी ‘बी’ और ‘सी’ सर्टिफिकेट धारकों को एसएसबी (SSB) के स्क्रीनिंग टेस्ट में विशेष लाभ मिलता है। इसके अतिरिक्त, पैरा-जंपिंग, ट्रेकिंग, छात्रवृत्ति और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के कैंपों के माध्यम से कैडेट्स के व्यक्तित्व का विकास होता है। सेना भर्ती में भी इन कैडेट्स को 5 से 10 प्रतिशत तक प्राथमिकता दी जाती है। एआरओ सत्र के बाद, एएनओ (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) और सीटीओ (केयरटेकर ऑफिसर) की एक बैठक आयोजित की गई। कैंप कमांडेंट कर्नल रितेश मोहन ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इसमें 15 एएनओ और 11 सीटीओ ने भाग लिया। बैठक में आगामी कैंप की रूपरेखा, स्वास्थ्य और फिटनेस अभियान, मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार तथा 11वीं कक्षा से स्नातक स्तर तक नए कैडेट्स के प्रवेश पर विस्तार से चर्चा हुई। एनसीसी प्रशिक्षण के मुख्य आधार के रूप में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा को रेखांकित किया गया।
https://ift.tt/A0DVMZ8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply