DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डिंपल नाचते हुए देवर की बारात लेकर पहुंचीं:अखिलेश के भाई आर्यन ने सात फेरे लिए; रामगोपाल दूल्हे से बोले-पैर छूकर आशीर्वाद लो

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की मंगलवार को सैफई में शादी हुई। भाभी डिंपल यादव देवर आर्यन की बारात लेकर पहुंचीं। इस दौरान वह बेटी के साथ डांस करती भी दिखीं। बारात में यादव कुनबा एक साथ नजर आया। आर्यन ने 600 फीट लंबे भव्य स्टेज पर दुल्हन सेरिंग को जयमाला पहनाई। सेरिंग लद्दाख की रहने वाली हैं। वह सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। शादी के बाद आर्यन और सेरिंग ने स्टेज से हाथ जोड़कर परिवारवालों और मेहमानों का आशीर्वाद लिया। तभी बगल में खड़े ताऊ राम गोपाल यादव दूल्हे आर्यन के और करीब आए। उन्होंने आर्यन से कहा- सिर्फ हाथ जोड़ने से काम नहीं चलेगा। पैर छूकर आशीर्वाद लो। इतना सुनते ही आर्यन और सेरिंग मुस्कुराने लगे। दोनों ने चाचा रामगोपाल, शिवपाल, अखिलेश यादव समेत अन्य परिवारवालों के पैर छुए। शादी में अफजाल अंसारी, मोहिबुल्लाह नदवी समेत सपा के सभी सांसद-विधायक और कार्यकर्ता पहुंचे। योगी सरकार में मंत्री दिनेश सिंह भी शादी में पहुंचे, जिनका अखिलेश ने स्वागत किया। समारोह में 50 हजार लोगों के खाने का इंतजाम किया गया। इटावा के शुद्ध मठई के आलू, पनीर छोले, इमरती, काला जाम समेत करीब 10 व्यंजन बनाए गए। इसे दिल्ली, फिरोजाबाद और लखनऊ से आए कारीगरों ने बनाया। 1500 वीआईपी लोगों के लिए स्पेशल डिश रही। आर्यन की ससुराल लद्दाख से आए लोगों के लिए होटल से खाना मंगाया गया। तस्वीरों में देखिए शादी… दूल्हा-दुल्हन को जानिए… मुलायम सिंह के भाई के बेटे हैं आर्यन
मुलायम सिंह यादव अपने 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। आर्यन उनके तीसरे नंबर के भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे हैं। आर्यन के बड़े भाई अभिषेक यादव उर्फ अंशुल इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उनकी मां प्रेमलता यादव इटावा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा इटावा में हुई। इसके बाद उन्होंने डीपीएस, नोएडा से कक्षा-7 से 12 तक की पढ़ाई की। फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स करने के बाद वह इंग्लैंड चले गए। वहां कार्डिफ यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी (बिजनेस) की डिग्री हासिल की। साल- 2019 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से मास्टर ऑफ कॉमर्स पूरा किया। इसी यूनिवर्सिटी से अखिलेश यादव ने भी हायर एजुकेशन हासिल की थी। सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट की वकील हैं सेरिंग
आर्यन यादव की होने वाली दुल्हन सेरिंग के पिता रिंगजन अंगचुक लद्दाख के जाने-माने ठेकेदार हैं। सेरिंग खुद सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। दोनों की रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर, 2024 को दिल्ली में हुई थी। पहले शादी मार्च- 2025 में होनी थी। लेकिन, जनवरी में आर्यन के पिता राजपाल यादव के निधन के बाद शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। दुल्हन का परिवार और उनके रिश्तेदार करीब तीन दिन पूर्व ही सैफई पहुंच गए थे। तब से विवाह की सभी रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार धूमधाम से चल रही हैं। रविवार को हल्दी सेरमेनी और सोमवार को भात की रस्में हुईं। अखिलेश और डिंपल ने बड़े भाई की भूमिका निभाई। अखिलेश-डिंपल के लिए लद्दाख से कपड़े आए थे। शादी समारोह से जुड़ी पल-पल अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉक से गुजर जाइए…


https://ift.tt/7mGewcp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *