DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

तीन दिसंबर को ठप रहेगा लखनऊ–कानपुर रेल रूट:शताब्दी समेत 23 ट्रेनें प्रभावित, लखनऊ–कानपुर खंड पर बड़ा मेंटेनेंस, आठ घंटे ब्लॉक लागू

लखनऊ–कानपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को 3 दिसंबर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का संचालन बेहतर करने और पटरियों को अपग्रेड करने के लिए इस दिन लखनऊ–कानपुर रेलखंड पर आठ घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक घोषित किया है। अमौसी–मानकनगर और जैतीपुर–हरौनी सेक्शन के बीच होने वाले इस बड़े मेंटेनेंस कार्य के चलते हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी। दो ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रद्द रेलवे ने साफ कर दिया है कि तीन दिसंबर को दो प्रमुख ट्रेनें बिल्कुल नहीं चलेंगी। इनमें झांसी–लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी (11109/10) और झांसी–लखनऊ पैसेंजर (51813/14) शामिल हैं। इन ट्रेनों के नियमित यात्री वैकल्पिक व्यवस्था करने को मजबूर होंगे। कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी ब्लॉक के दौरान लखनऊ में प्रवेश करने वाली कई लंबी दूरी की सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। नई दिल्ली–लखनऊ शताब्दी (12003/04), पुणे–लखनऊ एक्सप्रेस (12103) और पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) अब उन्नाव, माखी और बालामऊ होकर लखनऊ पहुंचेंगी। एलटीटी–प्रतापगढ़ उद्योगनगरी (12173) लखनऊ नहीं आएगी, जिससे प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों पर खासा असर पड़ेगा। इसके अलावा, आगरा फोर्ट–लखनऊ इंटरसिटी (12180) और जयपुर–गोमतीनगर एक्सप्रेस (19715) भी उन्नाव, माखी, बालामऊ और आलमनगर होते हुए गोमतीनगर पहुंचेंगी। इनका ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव समाप्त कर दिया गया है। गोरखपुर–चर्लपल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12589) भी लखनऊ–आलमनगर–बालामऊ–माखी–उन्नाव के रास्ते कानपुर जाएगी। वहीं, बरौनी–ग्वालियर एक्सप्रेस (11124) भी इसी डायवर्जन पर चलेगी। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चलेंगी ट्रैफिक ब्लॉक का असर कुछ ट्रेनों के समय पर भी पड़ेगा। कई मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देर से चलेंगी। कानपुर सेंट्रल–लखनऊ मेमू (64212) 240 मिनट, उतरेटिया–शिवपुर मेमू (64282) 35 मिनट, लखनऊ–नई दिल्ली शताब्दी (12003) 100 मिनट, और लखनऊ–पुणे एक्सप्रेस (12104) 90 मिनट की देरी से चलाई जाएंगी। इसी तरह, गोरखपुर–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (15067) 145 मिनट, छपरा–मथुरा एक्सप्रेस (15109) 205 मिनट, दरभंगा–नई दिल्ली पूजा स्पेशल (04449) 180 मिनट, और पुरी–आनंदविहार नीलांचल (12875) 225 मिनट लेट होंगी। लखनऊ–कानपुर मेमू (64211) 205 मिनट, जबकि लखनऊ–आगरा फोर्ट इंटरसिटी (12179) 75 मिनट देरी से संचालित की जाएगी। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं पर भी असर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के दौरान कुछ स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्लेटफॉर्म डिस्प्ले, लाउडस्पीकर से होने वाली घोषणाएँ और टिकट काउंटरों की कार्यप्रणाली भी धीमी हो सकती है। यात्रियों को समय से पहले स्टेशन पहुंचने और ट्रेन की लाइव स्थिति चेक करने की सलाह दी गई है।


https://ift.tt/Hwf1IzD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *