गोरखपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 और बिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में 27 नवम्बर को पूरे देश में बिजली कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे। आंदोलन में किसान, मजदूर और बिजली कर्मी एकजुट होकर विरोध जताएंगे। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स (NCCOEEE) के आह्वान पर सभी प्रांतों में बिजली कर्मचारी और इंजीनियर 27 नवम्बर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसका मकसद बिजली क्षेत्र के निजीकरण और मजदूर विरोधी कानूनों के खिलाफ आवाज उठाना है। किसानों और मजदूरों ने भी दिया समर्थन
आज लखनऊ के परिवर्तन चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा और आल इंडिया ट्रेड यूनियनों के सहयोग से सैकड़ों बिजली कर्मियों, किसानों और मजदूरों ने प्रदर्शन किया। प्रदेश के सभी जनपदों में लगातार 364वें दिन भी यह विरोध जारी रहा। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन की मुख्य मांगें हैं-पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण बंद करना, इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 वापस लेना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना बंद करना, मजदूर विरोधी चारों श्रम संहिता वापस लेना और किसानों को एमएसपी की गारंटी देना। एक वर्ष पूरे, आंदोलन और तेज होगा
संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि बिजली कर्मियों का उप्र में निजीकरण और बिल के विरोध में आंदोलन एक वर्ष पूरा कर चुका है। इसी अवसर पर 27 नवम्बर को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन सभी प्रांतों की राजधानियों, बड़े बिजली उत्पादन केंद्रों और प्रमुख शहरों में होगा। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी के महासंघों का समर्थन
इस विरोध प्रदर्शन का निर्णय NCCOEEE के घटक महासंघों-आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पॉवर डिप्लोमा इंजीनियर्स, ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन, इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन और ऑल इंडिया पावर मेन्स फेडरेशन द्वारा लिया गया। बिजली कर्मियों, संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों के बीच सहमति बनी है कि निजीकरण और बिल के विरोध में संयुक्त मोर्चा बनाकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। विस्तृत रणनीति तय करने के लिए 14 दिसम्बर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। पूर्वांचल और दक्षिणांचल में बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी
27 नवम्बर को उप्र के सभी जनपदों और डिस्कॉम मुख्यालयों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वाराणसी और आगरा में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के मुख्यालयों पर तथा लखनऊ में बड़े प्रदर्शन की तैयारी है।
https://ift.tt/WOfgKz9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply