गयाजी के वजीरगंज प्रखंड स्थित दखिनगांव बाईपास पुरा रोड चौराहे पर बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना हुई। कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएनएमसीएच) भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक तपोवन पथ से गुजर रहे थे। इसी दौरान नवादा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे। कार बेकाबू होकर एक सीमेंट पोल से टकराई और पास के पुल में जा घुसी। कार ड्राइवर मौके से हुए फरार हादसे में केनार के वीर बिगहा निवासी जुबैर रज़ा उर्फ कारू खान की मौके पर ही मौत हो गई। जुबैर अपने जयपुर निवासी बहनोई इलयास खान और साथी धीरज के साथ बाइक से गेहलौर घूमने गए थे। लौटते समय यह दुर्घटना हुई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के तुरंत बाद कार चालक और उसमें सवार अन्य लोग घटनास्थल से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार सवार घोसी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने कार -बाइक को किया जब्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल कार सवारों और चालक की पहचान की जा रही है। मृतक जुबैर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां स्पीड कंट्रोल उपाय और ट्रैफिक प्रबंधन को मजबूत करने की मांग की है।
https://ift.tt/NYfcGxD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply