कौशांबी के जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की है। इस दौरान गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में 10 प्रतिशत से कम प्रगति पाए जाने पर 28 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को संबंधित बीएलओ के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की धाराओं के तहत वैधानिक और कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की गई है। इसके तहत 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष सघन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस अवधि में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण और एकत्रीकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने 26 नवंबर 2025 को रात 8 बजे डिजिटाइज किए गए गणना प्रपत्रों की प्रगति की समीक्षा की थी। इसमें 251-सिराथू विधानसभा क्षेत्र के 4 बीएलओ, 252-मंझनपुर के 19 बीएलओ (जिनमें बूथ नंबर 6 के राधेश्याम और बूथ नंबर 432 के संतोष कुमार गुप्ता शामिल हैं) और 253-चायल के 5 बीएलओ की प्रगति 10 प्रतिशत से कम पाई गई। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती जाने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/RcybMVE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply