DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शिक्षिका से आभूषण ठगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:औरंगाबाद में बर्तन साफ करने का केमिकल बेचने पहुंचे थे शातिर, 18 लाख के गहने लेकर भागे

औरंगाबाद के रिसियप थाना की पुलिस ने सोना-चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को कटिहार से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजीत राम के नेतृत्व में उत्तरी बिहार में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों में कटिहार जिले के ब्रह्मदेव भगत का बेटा पंकज भगत और रामधनी यादव का बेटा अखिलेश यादव शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये दोनों आरोपी लंबे समय से विभिन्न जिलों में महिलाओं को निशाना बनाते रहे हैं और अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। आभूषण चमकाने के नाम पर शिक्षिका को बनाया था शिकार एक सप्ताह पहले बर्तन साफ करने का केमिकल बेचने के नाम पर पहुंचे ठगों ने धनु बिगहा गांव की शिक्षिका खुशबू कुमारी से सोना–चांदी के लगभग 18–20 लाख रुपए के आभूषण ठग लिए थे। ठगी का शिकार हुई शिक्षिका गांव निवासी पिंकू सिंह की पत्नी हैं और दाउदनगर प्रखंड के अरई स्कूल में पदस्थापित हैं। पिछले मंगलवार को स्कूल से लौटते समय दो युवक बर्तन साफ करने का केमिकल बेचने के बहाने उनके घर पहुंचे। पहले तांबे–पीतल के बर्तन चमकाकर भरोसा जीता, फिर पायल साफ करके महिलाओं को प्रभावित कर दिया। बाद में एक केमिकल हाथ पर लगवाते ही शिक्षिका और उनकी ननद को हल्का सुन्नपन महसूस हुआ। ठगों ने कहा कि आभूषण साफ करने के लिए गर्म पानी में हल्दी व केमिकल मिलाना होगा। महिलाओं ने भरोसे में आकर घर के सभी सोने–चांदी के जेवर पानी में डाल दिए। इसके बाद ठग कुछ सामान लाने के बहाने बाहर गए और फरार हो गए। काफी देर बाद जब महिलाएं जागरूक हुईं तो बर्तन में कोई भी आभूषण नहीं था। घटना सामने आते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पीड़िता के आवेदन पर थाने में दर्ज की गई थी प्राथमिकी पीड़िता के आवेदन पर कांड संख्या 132/25 दर्ज की गई। तकनीकी अनुसंधान, सीडीआर, टावर लोकेशन और ह्यूमेन इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। पुलिस को इनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी अहम जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह कोढ़ा गिरोह की तर्ज पर नया हथकंडा अपनाकर महिलाओं को ठग रहा है। पिछले दो दशक से कोढ़ा गिरोह की गतिविधियां बिहार सहित कई राज्यों में सक्रिय रही हैं और अब कटिहार से जुड़े ये अपराधी उसी तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह भी जांच का विषय है कि जिले में इन्हें किसका संरक्षण मिल रहा है। पूर्व में भी हुई है कई ठगी की घटनाएं जिले में आभूषण चमकाने, सोना खरीदने–बेचने और रकम दोगुनी करने के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। अंबा देव रोड निवासी अवधेश शर्मा ने 40 लाख से अधिक, प्रोफेसर ब्रजनंदन पाठक की पत्नी ने करीब दो लाख, शिक्षक मृणाल रंजन की पत्नी अनन्या कुमारी ने लगभग 10 लाख और शिक्षक शैलेश सिंह की पत्नी ने 12–14 लाख रुपए खो दिए। कुटुंबा, गंगा बिगहा व आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों महिलाएं इसी तरीके से ठगी की शिकार हुई हैं। वहीं कुटुंबा गोवास क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पूंजीपतियों को रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद बुधवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।


https://ift.tt/Gti8HR2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *