लखनऊ के विभूति खंड स्थित डीएलएफ माई पैड में रूम न मिलने पर एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे अफरा तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर विभूति खंड अमर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार-बुधवार की रात गश्त पर थी। तभी सूचना मिली डीएलएफ माई पैड होटल में एक व्यक्ति ने फायर किया है। इस सूचना पर टीम डीएलएफ माई पैड बिल्डिंग पहुंचे। वहां पर बी-1 टावर के सामने एक व्यक्ति हुंडई वरना गाड़ी में बैठा था। पुलिस को देखकर कार से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। रिवाल्वर का लाइसेंस नहीं था पूछताछ में आरोपी की पहचान कलन्दर अयोध्या के रहने वाले अविरल सिंह (26) के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी लेने पर 1 अवैध रिवाल्वर 32 बोर, 4 अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर, 2 अवैध खाखा कारतूस 32 बोर बरामद हुए। रिवाल्वर पर एस.ए.एफ कानपुर लिखा था। युवक से लाइसेंस मांगा गया तो दिखा नहीं सका। वर्चस्व के लिए हवाई फायर करता पूछताछ में बताया कि रिवाल्वर असलहा लोगों में वर्चस्व दिखाने के लिए अपने पास रखता है। जरूरत पड़ने पर हवा में फायरिंग कर लोगों में वर्चस्व दिखाता है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
https://ift.tt/ZyFOPM7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply