फिरोजाबाद में सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा रोड पर बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना डिवाइन स्कूल के पास हुई। मृतक की पहचान मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के चंदीकरा गांव निवासी रिंकू पुत्र जयवीर (लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रिंकू बुधवार देर शाम अपने एक रिश्तेदार को छोड़कर अपनी अपाचे बाइक से घर लौट रहा था। सोथरा रोड स्थित डिवाइन स्कूल के पास पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सिरसागंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रिंकू को एम्बुलेंस की सहायता से सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों ने जांच के बाद रिंकू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर रिंकू के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष सिरसागंज ने बताया कि मृतक बाइक चालक का नाम रिंकू पुत्र जयवीर है, जो ग्राम चंदीकरा, थाना बरनाहल, मैनपुरी का निवासी था। मृतक के पिता जयवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा एक रिश्तेदार को छोड़कर घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ।
https://ift.tt/qUhvLTX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply