कैमूर में यूपी-बिहार सीमा पर स्थित महदाइच के पास उत्पाद विभाग की जांच चौकी पर एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां गिरफ्तार शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए बदमाशों के एक समूह ने हाजत का गेट तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने न केवल गेट तोड़ा, बल्कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और गाली-गलौज भी की। उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारी को किया था गिरफ्तार जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग ने छापेमारी के दौरान एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था। जैसे ही आरोपी को जांच चौकी लाया गया, दर्जनों बदमाश वहां पहुंच गए और हाजत का गेट धक्का देकर तोड़ने लगे। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि अगर वे हाटा गांव की ओर छापेमारी करने आए तो उन्हें गोली मार देंगे। इस दुस्साहसिक कार्रवाई से चौकी पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बदमाशों को अपने मंसूबे में सफल नहीं होने दिया। 8 नामजद और 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज उत्पाद विभाग के एएसआई अमरेंद्र कुमार ने इस मामले में चांद थाने में 18 नामजद और 10 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, चैनपुर पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शराब कारोबार और अवैध तस्करी पर लगातार कार्रवाई से अपराधियों में बौखलाहट बढ़ी है। हाजत तोड़ने की यह कोशिश उसी का हिस्सा है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। घटना के बाद यूपी-बिहार सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बताया है और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/c4sgUPA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply