मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 27 नवंबर को गाजियाबाद, नोएडा व नोएडा मे रहेंगे। सुबह 11: 20 बजे गाजियाबाद के मुरादनगर में भगवान पार्श्वनाथ गुफा मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ ब्रीफिंग की सुरक्षा व्यवस्था में करीब 1000 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा को देखते हुए स्पेशल कमांडो तैनात किए गए हैं। शाम तक मंदिर में सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चलती रहीं। गाजियाबाद के बाद 12:50 बजे जेवर एयरपोर्ट का निरक्षण करेंगे। एयरपोर्ट के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। उसके बाद 2:50 पर मुख्यमंत्री नोएडा में बने मेदांता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।नोएडा के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली जायेंगे। तरुणसागर तीर्थ मुरादनगर गुफा मंदिर का लोकार्पण CM योगी तरुणसागर तीर्थ मुरादनगर गुफा मंदिर का लोकार्पण कर भगवान महोत्सव में भाग लेंगे। प्रसन्न सागर महाराज ने बताया कि क्रांतिकारी संत परम पूज्य आचार्य श्री तरुण सागर जी महाराज की समाधि स्थली, तरुणसागर तीर्थ धाम मुरादनगर गाजियाबाद इन दिनों भक्ति, तप और आध्यात्मिक उल्लास से आलोकित है। आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के पावन सान्निध्य और मुनि श्री पीयूष सागर जी महाराज के निर्देशन में यहां भगवान महोत्सव का आयोजन दिनांक 26 से 30 नवंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस महोत्सव की विशेष आध्यात्मिक उपलब्धि के रूप में मात्र 100 दिनों में निर्मित भव्य “गुफा मंदिर” का लोकार्पण 27 नवंबर 2025 को संपन्न होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में तरुणसागर तीर्थ धाम पधारेंगे। उनके आगमन से यह ऐतिहासिक आयोजन और भी गरिमामय एवं प्रेरणादायी रूप लेगा। धर्म, संस्कृति और राष्ट्रसेवा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा इस पावन कार्यक्रम की भावना से पूर्णतः मेल खाती है। यह तीर्थ केवल श्रद्धा का स्थल नहीं, बल्कि समाज उत्थान और आध्यात्मिक जागरण का केंद्र बन चुका है। जीवन में अलौकिक इतिहास रचा अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर महाराज जैन जगत के ऐसे अद्भुत साधक हैं जिन्होंने अपने जीवन में उपवास और तप का एक अलौकिक इतिहास रचा है। उन्होंने सम्मेद शिखर की उतंग पहाड़ी पर जैन परंपरा की सर्वोच्च साधना सिंह निष्कीड़ित व्रत साधना संपन्न की, जिसमें उन्होंने 557 दिन तक अखंड मौन एकांतवास किया और मात्र 61 दिन ही आहार ग्रहण किया। उनकी यह विलक्षण साधना उन्हें वर्तमान युग के महावीर स्वरूप संत के रूप में प्रतिष्ठित करती है। उन्होंने अपने संत जीवन में 1,30,000 किलोमीटर की “ अहिंसा संस्कार पदयात्रा” संपन्न की, जो केवल एक यात्रा नहीं बल्कि मानवता, नैतिकता और जीवन मूल्यों के पुनर्जागरण की साधना रही। इस पदयात्रा के माध्यम से उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, गौसेवा और नैतिक जागरण के क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दिया तथा समाज में नई चेतना का संचार किया। उनके कार्यों की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है, उन्हें वियतनाम विश्वविद्यालय व गुजरात की स्वर्णिम विश्वविद्यालय द्वारा मानद “डॉक्टरेट” की उपाधि तथा ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा “भारत गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। आसपास के क्षेत्र को प्रेरणा देगी गुफा इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुफा मंदिर का लोकार्पण न केवल एक धार्मिक आयोजन होगा, बल्कि यह आध्यात्मिकता, समाजसेवा और राष्ट्र चेतना के संगम का प्रतीक बनकर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। सीएम के कार्यक्रम को दिल्ली रोड पर डायवर्जन गाजियाबाद में थाना क्षेत्र मुरादनगर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी वाणिज्यिक वाहनों (हल्के/मध्यम/भारी) का आवागमन निम्न मार्गों पर प्रतिबंधित करते हुए डायवर्जन रहेगा।
https://ift.tt/YuM4VWz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply