संभल में दिन ढलते ही दो बाइकों पर आए चार सशस्त्र बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से ₹35,000 लूट लिए। यह बीते 24 घंटे में जिले में लूट की दूसरी बड़ी घटना है, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना बुधवार शाम करीब 05:30 बजे जनपद संभल की तहसील चंदौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गुमथल रोड स्थित मढ़ी के पास हुई। कोतवाली चंदौसी के अशोक नगर निवासी दीपक रस्तोगी पुत्र अशोक रस्तोगी की गुमथल गांव में सर्राफा की दुकान है। वह रोजाना की तरह अपनी स्कूटी से दुकान से घर लौट रहे थे। पीछे से दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने उनके पैर में मारकर स्कूटी गिरा दी। जब व्यापारी ने विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचा निकालकर उन्हें धमकाया और ₹30,000 लूट लिए। शोर सुनकर मढ़ी पर रहने वाले एक साधु मौके पर आए, लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी तमंचा दिखाकर भगा दिया। इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। बीते 24 घंटे में लूट की दूसरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस, एसओजी और चंदौसी सीओ मनोज कुमार सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। व्यापारियों और ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से जानकारी लेने के बाद क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान (कॉम्बिंग) शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि 24 घंटे पहले जनपद संभल के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के फिरोजपुर पुल के निकट दो बदमाशों ने एक शराब सेल्समैन से ₹7.98 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिन में वाहनों की चेकिंग और रात में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है।
https://ift.tt/CHjB84l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply