संतकबीर नगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक रेस्टोरेंट पर पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। तहसील के बगल स्थित राहुल स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट से पुलिस ने लगभग एक दर्जन युवतियों को हिरासत में लिया। बाद में पता चला कि यह मामला नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में निवेश से जुड़े विवाद का था। यह घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुई। जब आधा दर्जन महिला और पुरुष पुलिसकर्मी राहुल स्वीट एंड रेस्टोरेंट पहुंचे। उन्होंने अंदर से युवतियों को बाहर निकाला। मौके पर एक दर्जन से अधिक युवतियां मौजूद थीं। जिनके साथ छह बिना नंबर की जुपिटर गाड़ियां और एक टाटा पंच भी थी। पुलिस दो ई-रिक्शा से सभी युवतियों को थाने ले गई। इस दौरान रेस्टोरेंट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कस्बा मेहदावल स्थित राहुल स्वीट्स के पास कुछ महिलाएं आपस में विवाद कर रही हैं। जांच में सामने आया कि रंगीता पत्नी चंद्रेश और अन्य महिलाओं ने संजना पुत्री जंगीलाल और रूमन पत्नी बाबूलाल के माध्यम से ‘सेफशॉप’ नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में पैसे निवेश किए थे। निवेश के बाद उचित रिटर्न न मिलने पर रंगीता और अन्य निवेशकर्ता महिलाएं संजना व रूमन से अपने पैसे वापस मांग रही थीं। जिस पर कहासुनी हो रही थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को कानूनी रूप से अपना पैसा प्राप्त करने के लिए समझाया-बुझाया। और लगभग एक घंटे बाद सभी को छोड़ दिया गया।
https://ift.tt/We685Ka
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply