नवादा व्यवहार न्यायालय में संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायिक समुदाय, अधिवक्ताओं और विधिक सेवा से जुड़े कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व और उपस्थिति कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष शिल्पी सोनीराज ने किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सचिव धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर व्यवहार न्यायालय, नवादा के कई न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शामिल हैं। इसके अलावा, तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी, डिफेंस/पैनल अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव, वरिष्ठ अधिवक्तागण और पारा विधिक स्वयंसेवक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मचारियों, पैनल अधिवक्ताओं और पारा विधिक स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया। यह आयोजन संविधान के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें न्यायिक समुदाय और विधिक सेवा से जुड़े सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
https://ift.tt/lAFByeI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply