उन्नाव के मौरावां नगर पंचायत में एक तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार 26 नवंबर को दोपहर करीब 2:30 बजे बरखण्डी माता मंदिर मोड़ के पास अकोहरी रोड पर हुई। मृतक की पहचान रोशनगंज निवासी कल्लू मिस्त्री के 18 वर्षीय पुत्र अंकित के रूप में हुई है। अंकित मौरावां किसी काम से आया था और बाइक से अपने घर लौट रहा था। अकोहरी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने उसे टक्कर मार दी। अंकित अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। अंकित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौरावां एसओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। वे घटना को अंजाम देकर भागे लोडर चालक को पकड़ने की मांग कर रहे थे, जिसके कारण सड़क जाम हो गई। सड़क जाम की सूचना पर क्षेत्राधिकारी पुरवा तेज बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। किसी बड़े हंगामे की आशंका को देखते हुए पुरवा सहित आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन शव को पुलिस को सौंपने पर राजी हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
https://ift.tt/MinJQ6D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply