DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरियाणा में ₹1.17 करोड़ में बिकी VIP नंबर प्लेट:नीलामी में HR88B8888 की सबसे बड़ी बोली लगी; देश का सबसे महंगा वाहन नंबर

हरियाणा के सोनीपत में वीआईपी नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी में एक बार फिर रिकॉर्ड टूट गया। कुंडली के फैंसी नंबर ‘HR88B8888’ ने बोली में नया इतिहास रचते हुए 1.17 करोड़ रुपए की कीमत हासिल कर ली। ये नंबर सोनीपत के कुंडली क्षेत्र का है और अभी तक यह देश का सबसे महंगा नंबर माना जा रहा है। इस नंबर को ब्लॉक करवाने के बाद सोनीपत में ही इसका रजिस्ट्रेशन होगा। हालांकि, ये नंबर अभी खरीदा नहीं गया है। पॉइंट में जानें नीलामी के बारे में… HR88B8888 नंबर का क्या मतलब होता है? यह वीआईपी नंबर कई कारणों से खास माना गया। HR राज्य कोड है, जो हरियाणा को दर्शाता है। 88 सोनीपत जिले के कुंडली का कोड है, जबकि ‘B’ वाहन सीरीज को दर्शाता है। 8888 का अंक संयोजन पहले से ही लोकप्रिय है, ऊपर से ‘B’ अंग्रेजी में देखने में ‘8’ जैसा लगता है, जिससे पूरा नंबर “लगातार आठों की श्रृंखला” जैसा दिखता है। इसी वजह से यह नंबर अपनी खास पहचान और आकर्षण बनाता है। अब तक बिके सबसे महंगे नंबर कैसे होती है फैंसी नंबर की ऑनलाइन नीलामी? हरियाणा में हर हफ्ते फैंसी नंबर प्लेटों की नीलामी ऑनलाइन पोर्टल fancy.parivahan.gov.in पर होती है। शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक इच्छुक लोग अपनी पसंद का नंबर चुनकर आवेदन करते हैं। इसके बाद बुधवार शाम 5 बजे तक ऑनलाइन बोली चलती है और उसी दिन नीलामी का परिणाम घोषित किया जाता है। नीलामी में कैसे भाग लें? केरल में 46 लाख में खरीदा गया था नंबर 0007 इस साल अप्रैल में केरल के टेक अरबपति वेणुगोपाल कृष्णन ने अपनी लग्जरी कार Lamborghini Urus Performante के लिए नंबर “KL 07 DG 0007” 45.99 लाख रुपए में खरीदा था। इस नंबर की लोकप्रियता जेम्स बॉन्ड के ‘007’ की वजह से और भी बढ़ गई थी, जिससे यह केरल की सबसे चर्चित नंबर प्लेटों में शामिल हो गया। नीलामी प्रक्रिया का इतिहास


https://ift.tt/P8oVmGM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *