रामपुर में सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट सफलतापूर्वक जारी है। टूर्नामेंट के चौथे दिन शाहजहांपुर, सोनीपत रोहतक और आगा इलेविन ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महात्मा गांधी फिजिकल कॉलेज स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले मैच में शाहजहांपुर ने रामपुर ग्रीन को 3-2 से हराया। रामपुर ग्रीन की ओर से इरफान अली और रेयान सलमान ने गोल किए, जबकि शाहजहांपुर के लिए आशिक, अनुज और रेहान ने गोल दागे। मैच के मुख्य अतिथि डॉ. अनुप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दूसरा मैच सोनीपत रोहतक और बिजनौर के बीच खेला गया, जिसमें सोनीपत रोहतक ने एकतरफा मुकाबले में बिजनौर को 7-1 से पराजित किया। सोनीपत रोहतक के लिए रोहित ने तीन, जबकि सुमित, मनीष, दीपू और नितिन ने एक-एक गोल किया। बिजनौर का एकमात्र गोल रोहित ने किया। हॉकी कोच फरहत अली खां इस मैच के मुख्य अतिथि थे। तीसरा और संघर्षपूर्ण मैच आगा इलेविन और हरदोई के बीच हुआ। आगा इलेविन ने सुमित के एकमात्र गोल की बदौलत 1-0 से जीत दर्ज की, जो अंत तक कायम रही। इकबाल अली खां और गुल गुलवेज एडवोकेट ने इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैचों में अंपायरिंग मो. जावेद, सुनील चौधरी, मुशीर अहमद, तजममुल जैदी, ब्रजेश कुशवाहा और मुनीश द्विवेदी ने की। इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी महेंद्र बोरा ने टेक्निकल टेबल का कार्य संभाला। इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जमशेद आगा और फैजान आगा ने मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। नासिर खां ने मैचों का संचालन किया।
इस मौके पर वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी महफूज उर रहमान खां, खालिद खां, इरफान खां, इमरान खां, मुन्ने खां, वकार खां, आसिम खां, यासिन मम्मा, मुकर्रम शाह खां, जुनैद खां, वसीम खां, फयाज अली खां और यूसुफ अली खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी ने दी।
https://ift.tt/Vy4xAqb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply