गोरखपुर में 2 लड़कियों ने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ दिख रहा है कि दो लड़कियां चुपके से टहलते हुए आई। बरामदे में खड़ी बाइक को पैदल ही लेकर दोनों निकल गई। दोनों लड़कियों की एक महिला घर के बाहर निगरानी भी कर रही थी। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ एसएसपी और झंगहा थाने पर शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी गांव की है। 3 तस्वीरों में घटना… अब पढ़िए पूरा मामला झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी गांव के रहने वाले जवाहर प्रसाद की घर के बाहर खड़ी पैशन प्रो बाइक चोरी हो गई। बाइक बरामदे में खड़ी थी। घटना के बाद जवाहर प्रसाद ने सीसीटीवी चेक किया, तो फुटेज में 2 लड़कियां दिखीं। 9 बजकर 42 मिनट पर दो लड़कियां चुपके से टहलते हुए गली में आईं। एक महिला उनकी निगरानी कर रही थी। इसके बाद दोनों ने इधर-उधर देखा। फिर बाइक को पैदल ही दोनों लेकर निकल गईं। जवाहर प्रसाद ने सीसीटीवी फुटेज के साथ एसएसपी और झंगहा थाने पर शिकायत की है। जवाहर का कहना है कि दोनों लड़कियां गांव की ही हैं। उसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। SP ने जांच का आदेश दिया
जवाहर प्रसाद ने कहा- मैंने घटना की जानकारी लिखित शिकायत और ई-एफआईआर के माध्यम से पुलिस को दी थी। हालांकि, 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न ही बाइक बरामद हो पाई। इसके बाद बुधवार को मैंने सीसीटीवी फुटेज के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने झंगहा पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। दोनों लड़कियां उनके गांव में ही रहती हैं। बाहर गेट पर निगरानी करने वाली महिला भी गांव की है। झंगहा थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की जांच की जा रही है। जल्द ही बाइक बरामद कर गिरफ्तारी की जाएंगी। ——————— ये खबर भी पढ़ें… यूपी में बच्ची के सिर से गुजरा डंपर, VIDEO:मां चीखकर बोली- पति के बाद बेटी छीन ली…भगवान मुझ पर दया नहीं आती मैनपुरी में सड़क हादसे में 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को बच्ची ममेरी बहन के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी। रास्ते में पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। स्कूटी सवार दोनों गिर गई। डंपर का पहिया बच्ची के सिर पर से गुजर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन जख्मी हो गई। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/cU2jTuC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply