कौशांबी एक नैनो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से जा टकराई। जिसमें एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार सवार महिला नासिरा बेगम की मौत हो गयी। यह हादसा कमासिन हाईवे पर कमासिन चौराहे के पास शाम करीब 5:30 बजे हुआ। घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र में हुआ। वहीं घायलों की पहचान इसरार अहमद (60), याहा अहकाम (6), जोहान अहंकाम (8) शामिल है। के सैनी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ये सभी फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत अफोई गांव के रहने वाले हैं। प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। बताया गया कि नैनो कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खोने के बाद पहले डिवाइडर से टकराई, फिर माल उतार रही डीसीएम से जा भिड़ी। भीषण टक्कर के चलते वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। सूचना पाकर एनएचएआई की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी सिराथू ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के कारण हाईवे पर लगभग 2 किमी लंबा जाम लग गया। सैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/lLcEmKy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply