औरैया के अछल्दा में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार शाम एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना बैशोली गांव के आगे खंभा नंबर 1118/5-7 के पास अप रेलवे लाइन पर हुई। हावड़ा से जोधपुर जा रही ट्रेन संख्या 12307 जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत अछल्दा स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सतेंद्र कुमार और स्थानीय सिविल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। युवक ने हरी चेकदार शर्ट और गहरे नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
https://ift.tt/jgT4XyH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply