पीलीभीत में पेट्रोल पंप से चोरी का खुलासा:19 साल का चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

पीलीभीत के थाना बरखेड़ा पुलिस ने चोरी के एक मामले में 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रभाकर कुमार ने 23 जुलाई 2025 को रात 11 बजे ग्राम नगरा फिजा के एक पेट्रोल पंप से चोरी की थी। पुलिस ने चौकी जिरौनिया के पास से 15 सितंबर को वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा। आरोपी ग्राम शाबेपुर थाना बीसलपुर का रहने वाला है। उसके पास से चोरी की गई बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (नंबर UP26 J 5383) और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पेट्रोल पंप से चोरी किए गए सामान में एक मोबाइल, चार्जर और 7,000 रुपये नकद शामिल थे। आरोपी पहले भी थाना बीसलपुर में धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत एक मामले में नामजद रह चुका है। प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में दो उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल थे। पुलिस विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर