विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की समय सीमा नजदीक है। अभी बहुत से मतदाताओं ने गणना पत्र भरकर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) भरकर नहीं लौटाए हैं। वे अंतिम तारीख (4 दिसंबर) का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खुद उनके घर पहुंच रहे हैं। डीएम ने वोटर को समझाया
बुधवार दोपहर को वे न्यू आगरा क्षेत्र में ऐसे ही एक वोटर के दरवाजे पर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया। अंदर से बैसाखी के सहारे एक व्यक्ति बाहर निकले। डीएम ने हाथ जोड़कर उनसे बोले-आपसे रिक्यूस्ट है, आप फॉर्म भरकर जल्दी दे दीजिए। बीएलओ परेशान हो रहे हैं। लास्ट डेट का इंतजार क्यों कर रहे हैं। इस पर वोटर ने कहा-फॉर्म में कुछ डॉक्यूमेंट रह गए हैं, उनको पूरा करने के बाद जमा कर देंगे। इस पर डीएम ने उन्हें समझाया, फॉर्म के साथ कोई डॉक्यूमेंट जमा नहीं होगा। सिर्फ कुछ कॉलम भरकर और अपना फोटो लगाकर बीएलओ को दे दीजिए। अगर, कोई समस्या आ रही है तो हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्प डेस्क पर वोटर की मदद की
इसके बाद डीएम आगरा नॉर्थ विधानसभा में कम्पोजिट स्कूल, न्यू आगरा में बनी मतदाता हेल्प डेस्क पर पहुंचे। यहां उन्होंने गणना भत्र भरने में मतदाताओं की मदद की। अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में SIR के अंतर्गत विधानसभावार बूथों पर तैनात बीएलओ की कार्य प्रगति, हेल्प डेस्क एवं गणना पत्रों के वितरण, संकलन व डिजिटाइजेशन कार्यों के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बीएलओ की प्रगति रिपोर्ट मांगी
उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्य कर रहे बीएलओ जैसे-नगर निगम के लगभग 50, आगरा विकास प्राधिकरण के 8, उद्यान विभाग के 11, पशुपालन विभाग के 10, महिला एवं बाल विकास विभाग के 203 बीएलओ की कार्य प्रगति के पर्यवेक्षण के लिए सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के बीएलओ SIR में कार्य कर रहें हैं, वे सभी विभागाध्यक्ष बीएलओ के कार्यों की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे 4 दिसंबर का इंतजार न करें। किसी भी प्रकार की सूचना के लिए बूथ पर तैनात बीएलओं से सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त मतदाता https://ift.tt/hDWHoY2 पोर्टल से भी अपना गणना प्रपत्र भर सकेते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
https://ift.tt/9tm2cHK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply