भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मंगलवार को मिल्कीपुर के घटौली गांव पहुंचे। उन्होंने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के भतीजे के विवाह समारोह में शामिल होकर नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में चौधरी ने अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। अवधेश प्रसाद ने कहा था कि उन्हें दलित होने के कारण राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह का निमंत्रण नहीं दिया गया। इस पर चौधरी ने उनकी बात को “बिल्कुल गलत और भ्रामक” करार दिया।
चौधरी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों ने बिना किसी भेदभाव के राम मंदिर ध्वजारोहण का स्वागत किया है। भाजपा किसी भी प्रकार के भेदभाव में विश्वास नहीं करती। सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां ही समाज को बांटने की राजनीति करती रही हैं। उन्होंने राम मंदिर में ध्वजा स्थापना को 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम बताया और कहा कि यह क्षण पूरे देश और सनातन समाज के लिए गर्व और भावनाओं से जुड़ा है। चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि राम मंदिर भारत की सांस्कृतिक महानता का प्रतीक बनकर विश्व को संदेश देगा। बिहार चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस और सपा की जातिवादी राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। देश में अब विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की राजनीति को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। प्रदेश की राजनीति को लेकर चौधरी ने कहा कि भाजपा की नीतियों, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण के दम पर उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
https://ift.tt/avJK0oH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply