DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डीआरएम कप अन्तर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू:आगरा गोर्वधन स्टेडियम में पहले दिन दो मुकाबले खेले गए

आगरा में बुधवारा को 4th डीआरएम कप अन्तर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। गोर्वधन स्टेडियम में पहला मैच टीआरडी विभाग और एसएण्डटी विभाग के बीच खेला गया। कार्यक्रम का आयोजन आगरा छावनी में मंडल रेल प्रबन्धक गगन गोयल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत मंडल खेलकूद अधिकारी और मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन द्वारा पौधा देकर किया गया। सहायक मंडल खेलकूद अधिकारी अनादि मित्तल ने बैच लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीआरडी विभाग की टीम ने 17 ओवरों में सभी विकेट खोकर 72 रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी एसएण्डटी विभाग की टीम 17.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 71 रन ही बना सकी। जिसके चलते टीआरडी विभाग ने यह मैच 1 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रामोतार रहें। जिन्हें मंडल सचिव/खेलकूद धीरज शर्मा, द्वारा मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। रामोतार ने अपनी टीम के लिए 16 रन बनायें और 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिये। दूसरा मैच आज गोर्वधन स्टेडियम आगरा छावनी में अन्तर विभागीय रेलवे किकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच आरपीएफ विभाग और विधुत विभाग के बीच खेला गया। जिसमें आरपीएफ विभाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विधुत विभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 206 रनों का एक बडा लक्ष्य आरपीएफ विभाग के सामने रखा। जवाब में उत्तरी आरपीएफ विभाग की टीम सभी विकेट विकेट खोकर मात्र 148 रन ही बना सकी। और विधुत विभाग ने यह मैच 58 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंकुर कर्माकर रहें, जिन्होनें अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए 13 चौंके एवं 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 90 रन बनायें। जिन्हें जितेन्द्र बघेल और सुरेन्द्र सिंह सूरी ने मैन ऑफ द मैच से समानित किया गया।


https://ift.tt/QGyK9hc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *